Delhi Politics News: दिल्ली विधानसभा चुनाव में हार के बाद आप आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने आज पॉलिटिकल अफेयर्स कमेटी (PAC) की बैठक बुलाई है। आम आदमी पार्टी की इस बैठक में संगठन के विस्तार-बदलाव और आगे की रूपरेखा को लेकर चर्चा होगी। यह बैठक पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल के आवास पर बुलाई गई है।
राष्ट्रीय पार्टी का खिताब हासिल करने के बाद आम आदमी पार्टी कि अब केवल पंजाब में ही सरकार है। पिछले महीने दिल्ली विधानसभा चुनाव में मिली हार के बाद पार्टी के शीर्ष नेता लंबे समय तक चुप्पी साधे हुए थे।
हालांकि, इस दरम्यान दिल्ली के संयोजक गोपाल राय ने विधानसभा चुनाव के नतीजे की समीक्षा के लिए पार्टी कार्यालय में दो बैठक बुलाई थी और संगठन के कार्यकर्ताओं से मुलाकात भी की। चुनाव नतीजे आने के बाद अरविंद केजरीवाल भी दिल्ली में अपने आवास पर कुछ कार्यकर्ताओं से मिले थे। हालांकि वह लंबे समय तक सोशल मीडिया से भी दूर रहे थे।
पिछले दिनों केजरीवाल विपश्यना ध्यान शिविर के लिए पंजाब में चले गए थे। उसके बाद वह पंजाब में ही कुछ और दिन बिताने के बाद वहां की सरकार के कामकाज की समीक्षा की। अब दिल्ली लौटे हैं तो संगठन के कामकाज और पार्टी की आगे की रणनीति को लेकर चर्चा के लिए उन्होंने पीएसी की बैठक बुलाई है। इस बैठक में पार्टी के शीर्ष नेता शामिल होंगे।
पंजाब में पार्टी की सरकार की तीन साल पूरे हुए हैं। अरविंद केजरीवाल ने राज्य सरकार के भी कामकाज की समीक्षा की। जिस तरह वहां लंबे समय से किसानों का आंदोलन चल रहा था और राज्य सरकार ने खत्म कराया है, विपक्षी दल इसे बड़ा मुद्दा बना रहे हैं। इन सब मामलों पर भी पीएसी की बैठक में सदस्य अपनी बात रखेंगे।
बता दें, इससे पहले आम आदमी पार्टी की पीएसी की बैठक दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर केंद्रित रही थी। पार्टी प्रत्याशियों के नाम का ऐलान करने से पहले यह बैठक बुलाई गई थी। आम आदमी पार्टी की पीएसी मेंबर में अरविंद केजरीवाल, मनीष सिसोदिया, संजय सिंह, दुर्गेश पाठक, आतिशी, गोपाल राय, इमरान हुसैन, राघव चड्ढा , राखी बिडलान, पंकज गुप्ता और एनडी गुप्ता शामिल हैं।
यह भी पढ़ें-
‘तुम्हारी गोली होगी, हमारे सीने होंगे…’, BJP विधायक ने पुलिस कमिश्नर और चीफ सेक्रेटरी को दी चुनौती
कुलपति नहीं अब ‘कुलगुरु’ कहिए, राजस्थान सरकार ने लिया बड़ा फैसला, ये थी वजह