तेलंगाना के पूर्व मुख्यमंत्री और BRS चीफ KCR को शुक्रवार तड़के यशोदा अस्पताल में भर्ती करवाया गया। उनके अपने एर्रावल्ली फार्महाउस में गिरने की वजह से चोटिल होने की खबर है। बताया जा रहा है कि KCR की पीठ और पैर में चोट लगी है। कुछ मीडिया रिपोर्टस में दावा किया गया है कि उनके कूल्हे की हड्डी में फ्रैक्चर हुआ है।
उनकी बेटी और BRS MLC के.कविता ने X पर अपने पिता को चोट लगने की पुष्टि की है। उन्होंने कहा कि बीआरएस चीफ केसीआर को मामूली चोट लगी है और इस समय अस्पताल में एक्सपर्ट उनका इलाज कर रहे हैं। आपकी दुआओं से पिता जल्द ही ठीक हो जाएंगे।
पीएम नरेंद्र मोदी ने केसीआर के चोटिल होने की खबर मिलने पर उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना की है। पीएम नरेंद्र मोदी ने X पर पोस्ट में कहा, “यह जानकर दुख हुआ कि तेलंगाना के पूर्व मुख्यमंत्री श्री केसीआर गारू को चोट लगी है। मैं उनके शीघ्र स्वस्थ होने और अच्छे स्वास्थ्य के लिए प्रार्थना करता हूं।”
अस्पताल ने क्या कहा?
अस्पताल की तरफ से जारी किए गए हेल्थ बुलेटिन में कहा गया कि CT स्कैन समेत विभिन्न जांच में पता चला कि उनके बाएं कूल्हे में फ्रैक्चर है। इसके लिए उन्हें बाएं कूल्हे के ट्रांसप्लांट की जरूरत होगी। ऐसे मामलों में ठीक होने में छह से सात हफ्ते लग जाते हैं।”
बुलेटिन में कहा गया कि हड्डी रोग विशेषज्ञ और सामान्य चिकित्सकों की एक टीम लगातार KCR की हेल्थ पर नजर रख रही हैं और उनकी हालत स्थिर है। KCR के ऑफिस की तरफ से बताया गया कि उनकी पत्नी सोभम्मा, बेटे रामाराव, बेटी कविता व परिवार के अन्य सदस्य उनके साथ हैं।
इंडियन एक्सप्रेस की खबर के अनुसार, KCR चुनाव में मिली हार अपने फार्महाउस पर आ गए थे। उन्होंने अपना घर और ऑफिस खाली कर दिया था, जहां वो पिछले 9 सालों से रह रहे थे। पिछले कुछ दिनों से वह अपने फार्म हाउस पर ही नेताओं से मुलाकात कर रहे थे।
लगातार दो बार तेलंगाना के सीएम बने केसीआर
KCR साल 2014 से साल 2023 तेलंगाना के सीएम रहे। हाल ही में हुए तेलंगाना विधानसभा चुनाव में उनकी पार्टी को हार का सामना करना पड़ा। खुद केसीआर तभी कामारेड्डी विधानभा सीट से चुनाव हार गए। वह दो सीटों से चुनाव लड़े थे, उन्हें गजवेल विधानसभा सीट पर कामयाबी मिली। कामारेड्डी में उन्हें बीजेपी के वेंकट रमन्ना रेड्डी ने हराया।