जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले के सुरनकोट में सेना और पुलिस की आतंकियों के साथ मुठभेड़ जारी है। सुरक्षाबलों ने कई आतंकियों को घेर लिया है। पूरे इलाके में चप्पे-चप्पे पर नजर रखी जा रही है। सेना के मुताबिक पूरे इलाके में अतिरिक्त सुरक्षाबलों की तैनाती की गई है। यहां सोमवार देर शाम कुछ संदिग्ध दिखाई दिए थे। इसके बाद बड़े पैमाने पर तलाशी अभियान चलाया गया। जंगल के अंदर से भी लगातार गोलीबारी की जा रही है।
देर रात से जारी है मुठभेड़
सुरनकोट तहसील में सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच सोमवार रात करीब 9:40 बजे मुठभेड़ हुई। जानकारी के मुताबिक यह घटना लुंडी मुरी, लसाना में हुई। मौके पर पैरा कमांडो के अलावा एसओजी की टीम भी मौजूद है। इस इलाके में पहले से ही पुंछ-जम्मू राष्ट्रीय राजमार्ग पर लुंडी मुरी क्षेत्र में सेना की 37 आरआर की टीम ने आतंकियों की तलाश में घात लगा रखी थी। इसी दौरान कुछ संदिग्ध दिखाई दिए। इनकी ओर से जवानों पर गोलीबारी भी की गई। पिछले साल सुरनकोट और मेंढर तहसील के बीच डन्ना शाहस्तार में वायुसेना के वाहनों पर आतंकियों ने हमला किया था, जिसमें दो जवान शहीद हो गए थे।
किश्तवाड़ में सेना की बड़ी कार्रवाई
पिछले दिनों सेना ने किश्तवाड़ के छत्रू इलाके में हुई एक मुठभेड़ में तीन आतंकवादियों को मार गिराया। इनके पास से एक अमेरिकी M4 कार्बाइन असॉल्ट राइफल और अन्य हथियार बरामद किए गए थे. इनमें एक M4 राइफल, दो AK-47 राइफलें, 11 मैगजीन, 65 M4 गोलियां और 56 AK-47 गोलियां शामिल थीं।