जम्मू कश्मीर की ग्रीष्मकालीन राजधानी में शुक्रवार को यहां सुरक्षा बलों और युवाओं के एक समूह में झड़प हो गई। इस दौरान कुछ अलगाववादी तत्त्वों ने पाकिस्तान, लश्कर-ए-तैयबा और आइएस के झंडे लहराए। अधिकारियों ने बताया कि शहर के नोहट्टा इलाके में जामिया मस्जिद में शुक्रवार की नमाज के बाद युवाओं के एक समूह ने विवादित झंडा लहराया और अलगाववादी समर्थक और पाकिस्तान समर्थक नारे लगाए।

उन्होंने बताया कि पुलिस ने पथराव कर रही भीड़ को तितर बितर करने और शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए आंसू गैस के गोले छोड़े। अधिकारियों ने बताया कि युवकों ने नोहट्टा चौक से खनयार चौक की ओर जाने से पहले तिरंगे में आग लगा दी।

उन्होंने बताया कि हालांकि वहां पर मौजूद पुलिस और सीआरपीएफ कर्मियों की बड़ी टुकड़ी ने उन्हें रोक दिया। इससे झड़प हो गई और अंतिम खबर मिलने तक यह जारी थी। अधिकारियों ने बताया कि किसी के चोटिल होने की सूचना नहीं है।