Jammu Kashmir Terrorists Encounter: जम्मू कश्मीर में आज सुरक्षा बलों को एक बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। यहां पुलिस और सेना के जवानों ने मिलकर दो आतंकियों को एनकाउंटर में ढेर कर दिया है और अन्य की तलाश में अभी-भी सुरक्षाबलो का ऑपरेशन जारी है। जानकारी के मुताबिक उन्हें पहले से ही आतंकवादियों के सोपोर में छिपे होने की खबर मिल गई थी, जिसके चलते उन्होंने एक बड़ा एक्शन लिया और दो आतंकियों को ढेर कर दिया।

रिपोर्ट्स के मुताबिक आतंकवादियों को जब एहसास हुआ कि उन्हें सेना ने उन्हें घेर लिया है तो उन्होंने फायरिंग कर दी। जवाबी कार्रवाई में सुरक्षाबलों के जवानों ने भी गोलियां चलाईं और एनकाउंटर में दोनों ही आतंकवादी मारे गए, जिसकी पुष्टि प्रशासन द्वारा कर दी गई है।

जानकारी के मुताबिक बारामूला जिले के सोपोर इलाके में चेक मोहल्ला नौपोरा में जवानों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ हुई। छिपे हुए आतंकियों की तलाश में स्‍थानीय पुलिस और सुरक्षाबल के जवानों ने संयुक्‍त अभियान चलाया और इस दौरान सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई।

दो जवान भी हुए घायल

इस एनकाउंटर में एक नागरिक और दो जवान भी घायल हुए हैं। इसके चलते प्रशासन ने आसपास के इलाकों में सुरक्षा व्‍यवस्‍था को काफी बढ़ा दिया है। बता दें कि सुरक्षाबलों को सोपोर इलाके में आतंकवादियों के छुपे होने की सीक्रेट जानकारी मिली थी। इसके बाद सशस्‍त्र बल और स्‍थानीय पुलिस की संयुक्‍त टीम ने आतंकियों की तलाश शुरू कर दी थी।

सोपोर और उससे लगते इलाकों में मुखबिरों को सक्रिय किया जिसके बाद शाम 7 बजे के करीब जब सुरक्षाबल तलाशी लेते हुए चक मोहल्ले में आगे बढ़ रहे तो मस्जिद से कुछ ही दूरी पर स्थित एक मकान में छिपे आतंकियों ने उन पर फायरिंग करते हुए भागने की कोशिश की थी। नतीजा ये कि सुरक्षाबलों ने दोनों को ही ढेर कर दिया।

गौरतलब है कि सोमवार को राजौर में ही आतंकी ने एक शख्स की गोलीमारकर हत्या कर दी थी, जिसका नाम अब्दुल रजाक था, जो कि बस मस्जिद के बाह निकला था, और उसी दौरान आतंकी ने उसे गोली मार दी थी।