Kartavya Bhawan: आज दिल्ली में पीएम नरेंद्र मोदी ने नए केंद्रीय सचिवालय के एक भवन KB3 का उद्घाटन किया है। इसका नाम कर्तव्य भवन रखा गया है, जो कि सत्ता का अब अहम गलियारा माना जा रहा है। यहां लिफ्ट की सुविधाओं से लेकर एंट्री स्मार्ट कार्ड रीडर भी लगाए जाएंगे। कर्तव्य भवन में ही केंद्र सरकार के अहम मंत्रियों और नौकरशाहों का कार्यालय भी होगा।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को सेंट्रल विस्टा प्रोजेक्ट के तहत प्रस्तावित 10 भवनों में से पहले (KB3) का उद्घाटन किया है। उनके साथ आवास एवं शहरी मामलों के मंत्री मनोहर लाल, आवास एवं शहरी मामलों के राज्य मंत्री तोखन साहू, कैबिनेट सचिव टीवी सोमनाथन और आवास एवं शहरी मामलों के सचिव श्रीनिवास कटिकिथला भी मौजूद थे।
किन विभागों का होगा कार्यालय?
इस नए भवन में गृह, विदेश, पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस, ग्रामीण विकास, कार्मिक, सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम मंत्रालयों के साथ-साथ प्रधान वैज्ञानिक सलाहकार का कार्यालय भी होगा। नॉर्थ ब्लॉक, शास्त्री भवन, कृषि भवन और उद्योग भवन सहित जिन इमारतों से ये मंत्रालय स्थानांतरित हो रहे हैं, उनमें प्रवेश नियंत्रण प्रणालियों का सीमित उपयोग होता है।
अमित शाह के खिलाफ किस बयान की वजह से राहुल गांधी पर दर्ज हुआ था केस?
अधिकांश मौजूदा सरकारी कार्यालय भवनों में प्रवेश को कागजी पास या सरकारी पहचान पत्र के माध्यम से नियंत्रित किया जाता है और स्मार्ट कार्ड रीडर केवल अधिकारियों के शौचालयों तक पहुँच के लिए ही लगाए गए हैं। कर्तव्य भवन में गृह मंत्रालय ट्रांस्फर हो चुका है जबकि शेष मंत्रालयों के उद्घाटन के बाद उनके भी ट्रांसफर होने की संभावना है।
मंत्री ने दी प्रोजेक्ट को लेकर जानकारी
मंगलवार को केबी 3 में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में बोलते हुए केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल ने कहा कि तीनों इमारतों, केबी 1, 2 और 3 की लागत 3,690 करोड़ रुपये है और अंतिम लागत निर्माण पूरा होने के बाद ही पता चलेगी।
‘…ज्यादा सीरियस मत लो’, ट्रंप के बयानों पर कार्ति चिदंबरम बोले- अपने रुख पर अड़े रहो
इसके साथ ही केंद्रीय मंत्री ने परिसर की अन्य दो इमारतों केबी 1 और 2 को लेकर बताया कि इनका काम भी 1 सितंबर तक पूरा होने की उम्मीद है। प्रेस कॉन्फ्रेंस में आवास एवं शहरी मामलों के सचिव, श्रीनिवास कटिकिथला ने कहा कि इमारत में सुरक्षा व्यवस्था व्यापक है क्योंकि यह सरकारी तंत्र के सबसे महत्वपूर्ण और संवेदनशील हिस्सों में से एक है।
उन्होंने आगे कहा कि इसमें न केवल अंदर और बाहर सीसीटीवी नियंत्रण व्यवस्था है, बल्कि पहचान-आधारित प्रवेश नियंत्रण प्रणालियां भी हैं।