Karnataka News: कर्नाटक के उत्तर कन्नड़ जिले के कोंडाकुली स्थित साल्कोडु गांव में एक गर्भवती गाय का कटा हुआ सिर और उसके बछड़े का क्षत-विक्षत शव मिला है। सूत्र बताते हैं कि कुछ बदमाशों ने गर्भवती गाय का सिर काट दिया और उसके पैर काट दिए। लोगों ने कहा कि वे गाय की डेडबॉडी ले गए।
पुलिस ने इस मामले में केस दर्ज कर लिया गया है। उन्होंने बताया कि गाय कृष्णा अचारी की थी, जिसने रविवार को जानवर को चरने के लिए छोड़ा था। उन्होंने बताया कि सोमवार को जब अचारी गाय की तलाश में निकले तो उन्हें उसका सिर, पैर और बछड़े का क्षत-विक्षत शरीर मिला। पुलिस ने अज्ञात बदमाशों के खिलाफ पशु क्रूरता निवारण अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
गृहमंत्री ने दिए जांच के आदेश
कर्नाटक के गृहमंत्री जी परमेश्वर ने इस मामले को लेकर कहा कि हमें इसका समाधान ढूंढना होगा। आज सुबह मैंने निर्देश दिया कि हमें इसे गंभीरता से लेना होगा और ऐसी मानसिकता वाले लोगों की पहचान करनी होगी। उन्होंने आगे कहा कि उन्होंने पुलिस विभाग को यह पता लगाने का आदेश दिया है कि क्या ऐसे लोग किसी संगठन से हैं, व्यक्तिगत रूप से ऐसा करते हैं या इसके पीछे कोई उकसावे की बात है।
सिद्धारमैया सरकार पर हमलावर बीजेपी
दूसरी ओर बीजेपी ने कांग्रेस सरकार पर कट्टरपंथी तत्वों के प्रति नरम रवैया अपनाने का आरोप लगाया है। पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष बी वाई विजयेंद्र ने कहा कि होन्नावारा घटना ने सभी का सिर शर्म से झुका दिया है। फिर भी गृह मंत्री दिखावा कर रहे हैं कि यहां कानून व्यवस्था की स्थिति अच्छी है। सिद्धारमैया सरकार इन राष्ट्र-विरोधियों के प्रति नरम रुख दिखा रही है, जिन्हें कोई डर नहीं है। राज्य सरकार और गृह मंत्री को अब तक जाग जाना चाहिए था।
पहले दुधमुंहे जुड़वां बेटों सहित चार बच्चों को नहर में फेंका, फिर खुद भी कूद गई महिला
क्या बोली कर्नाटक पुलिस?
इस मामले में पुलिस अधीक्षक नारायण एम ने कहा कि प्रारंभिक जांच से पुष्टि होती है कि यह कृत्य जंगली जानवरों द्वारा नहीं, बल्कि मनुष्यों द्वारा किया गया था। हम शिवमोगा की ओर होने वाली गतिविधियों के संकेत देने वाले सुरागों का पीछा कर रहे हैं। मवेशियों की चोरी और वध के पूर्व रिकॉर्ड वाले व्यक्तियों से पूछताछ की जा रही है।”
पुलिस अधिकारी ने कहा कि मैं व्यक्तिगत रूप से मामले की निगरानी कर रहा हूं और हमें विश्वास है कि हम इसे जल्द ही सुलझा लेंगे। वरिष्ठ BJP नेता आर अशोक ने इस घटना की निंदा की और कहा कि उपद्रवियों ने एक गर्भवती गाय का वध किया, उसके बछड़े को गर्भ से निकाला, उसे फेंक दिया और मांस ले गए, यह क्रूरता का एक और उदाहरण है।
बीजेपी नेता ने एक्स पर लिखा कि कर्नाटक कांग्रेस सरकार के कमजोर और तुष्टीकरण से प्रेरित शासन से उत्साहित धार्मिक चरमपंथी ताकतें हिंदुओं को चुनौती देने के लिए बार-बार गायों को निशाना बना रही हैं। कर्नाटक से जुड़ी अन्य खबरें पढ़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें।