कर्नाटक में कांग्रेस-जेडीएस सरकार की उम्मीद जगाने वाले बागी विधायक एमटीबी नागराज ने पलटी मार ली। नागराज रविवार (14 जुलाई 2019) को बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष येदियुरप्पा के नजदीकी संग प्राइवेट प्लेन से मुंबई पहुंचे। नागराज के एक चार्टर्ड उड़ान में सवार होने की तस्वीरें कई स्थानीय समाचार चैनलों पर दिखाई गईं। इन तस्वीरों में देखा गया कि एयरपोर्ट पर नागराज येदियुरप्पा के निजी सहायक संतोष के साथ प्लेन में सवार हो रहे हैं। नागराज मौजूदा गठबंधन सरकार के उन 16 बागी विधायकों में से एक हैं जिन्होंने राज्य विधानसभा से अपना इस्तीफा दिया हुआ है।
शनिवार को कांग्रेस के सीनियर नेता डीके शिवकुमार उन्हें मनाने के लिए उनके आवापस पहुंचे थे। कई घंटों की मुलाकात के बाद मीडिया से बातीचत में नागराज ने सकारात्मक संकेत दिए थे जिससे कांग्रेस की उम्मीदें बढ़ गई थीं। माना जा रहा था वे अपना इस्तीफा वापल ले सकते हैं लेकिन बीएस येदियुरप्पा के नजदीकी संग प्राइवेट प्लेन से मुंबई तक का सफर तय करने के बाद कांग्रेस की उम्मीदों को झटका लगा है।
मालूम हो कि नागराज उन पांच बागी कांग्रेस विधायकों में शामिल हैं, जिन्होंने विधानसभा अध्यक्ष के. आर. रमेश कुमार पर उनका इस्तीफा स्वीकार ना करने का आरोप लगाते हुए उच्चतम न्यायालय का रुख किया है। कांग्रेस-जद (एस) गठबंधन ने शनिवार को नागराज से बातचीत की थी ताकि कर्नाटक की एच.डी. कुमारस्वामी नेतृत्व वाली सरकार को बचाने के लिए उन्हें मनाया जा सके। इस्तीफा देने से पहले नागराज कुमारस्वामी सरकार में आवास मंत्री थे। हालांकि वह अब भी कांग्रेस पार्टी के सदस्य हैं।
नागराज ने यहां अपने आवास से निकलने से पहले पत्रकारों से कहा, ‘‘सुधाकर ने अपना फोन बंद कर लिया है और पिछले दो दिन से उनसे कोई सम्पर्क नहीं हो पाया है। सुधाकर को समझा-बुझाकर, मैं उन्हें वापस लाने की कोशिश करूंगा। क्योंकि हम दोनों ने इस्तीफा दिया था इसलिए हम एक साथ रहना चाहते हैं। मैंने कांग्रेस नेताओं को इसकी जानकारी दे दी है।’’
वहीं कर्नाटक में सरकार के खिलाफ वोटिंग करने पर बागी विधायकों के अयोग्य घोषित होने के डीके शिवकुमार के बयान पर येदियुरप्पा ने कहा है कि, ‘सुप्रीम कोर्ट के निर्णय की वजह से स्पीकर को किसी को अयोग्य घोषित करने का अधिकार नहीं है।’