पीएम मोदी ने नए साल पर किसानों को तोहफा दिया है। देश के 6 करोड़ किसानों के खाते में PM-KISAN की तीसरी किस्त पहुंच गई है। पीएम मोदी ने ‘पीएम-किसान सम्मान निधि’ के तहत दिसंबर महीने की किस्त के रूप में 12,000 करोड़ रुपये जारी किए हैं।

कर्नाटक के तुमकुर में पीएम मोदी जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि देश में एक समय ऐसा समय था जब गरीब और किसानों के लिए 1 रुपया भेजा जाता था लेकिन उन लोगों तक 15 पैसा ही पहुंचता था बाकि के 85 पैसे बिचौलिए खा जाते थे। लेकिन अब दिल्ली से सारा पैसा सीधे किसानों के खाते में जमा होता है।

इस दौरान पीएम मोदी ने कहा कि, वर्ष 2022 में जब हमारा देश अपनी आजादी के 75 वर्ष का पर्व मनाए, तब हमारे संकल्पों की सिद्धि ही हमारे राष्ट्र निर्माताओं को हमारी श्रद्धांजलि होगी। आज हमें यहां से किसानों की आय दोगुनी करने के लिए नई ऊर्जा लेकर, नई प्रतिबद्धता लेकर जाना है। उन्होंने कहा कि कृषि कर्मण अवार्ड के साथ ही, आज कर्नाटका की ये धरती, एक और ऐतिहासिक उपलब्धि की गवाह बनी है।
आज प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के तहत 8 करोड़वें किसान साथी के खाते में पैसा जमा किया गया है।

बता दें कि पीएम मोदी दो दिन के कर्नाटक दौरे पर हैं। प्रधानमंत्री प्रगतिशील किसानों के लिए कृषि मंत्री के कृषि कर्मण पुरस्कार भी दिया। इस कार्यक्रम में दिसंबर 2019-मार्च 2020 के लिए पीएम-किसान (प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि) की तीसरी किस्त जारी की गई। जिसके तहत लगभग छह करोड़ लोग लाभान्वित हुए।

इसी कार्यक्रम में प्रधानमंत्री तमिलनाडु के चुनिंदा किसानों का गहरे सागर में मछली पकड़ने के काम आने वाले पोतों की चाबी भी सौंपी।वह कर्नाटक के चुनिंदा किसानों का किसान क्रेडिट कार्ड (केसीसी) भी वितरित करेंगे।

[bc_video video_id=”6118959257001″ account_id=”5798671092001″ player_id=”JZkm7IO4g3″ embed=”in-page” padding_top=”56%” autoplay=”” min_width=”0px” max_width=”640px” width=”100%” height=”100%”]