Corona Virus in India: कर्नाटक में दुबई से लौटे एक शख्स में कोरोना वायरस से संक्रमण के मिलते जुलते लक्षण दिखे थे जिसके बाद शख्स से जांच कराने के लिए कहा गया था। यह शख्स जांच कराने के बजाए एयरपोर्ट से फरार हो गया। अब मेंगलुरू में इस शख्स को पुलिस ढूंढ़ रही है। कोरोना वायरस के लक्षण दिखने के बाद इस शख्स को सलाह दी गई थी कि वह मेंगलुरू में अस्पताल में जाकर जांच करा ले।राज्य के स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक वह वेनलोक अस्पताल की नहीं पहुंचा।

कथित तौर पर वह एयरपोर्ट से फरार हो गया। पुलिस को इस बाबत सूचना दी गई है। एक अधिकारी ने बताया कि निगरानी के लिए एक टीम शख्स के घर पर मौजूद है। कोरोना वायरस (Covid 19) का कहर इस समय पूरी दुनिया में है। भारत में अबतक कोरोना वायरस से संक्रमित 43 मामले सामने आ चुके हैं।

वहीं,पूरे विश्व में कोरोना वायरस से संक्रमित व्यक्तियों की संख्या 110,000 के पार हो गई है। साथ ही इससे 3800 से अधिक व्यक्तियों की मौत हुई है। इस वायरस की चपेट में 100 देश आए हैं।