किरण पराशर.

पिछले दिनों कर्नाटक के दावणगेरे जिले के नल्लूर तालुका के सरकारी हाईस्कूल के कुछ छात्रों ने शिक्षक के साथ दुर्व्यवहार किया और उनके सिर पर डस्टबिन रख दिया। घटना का वीडियो वायरल होने के बाद राज्य के शिक्षा विभाग ने इस मामले में जांच के आदेश दिए थे। लेकिन शिक्षक ने दरियादिली दिखाते हुए दुर्व्यवहार करने वाले स्टूडेंट्स को माफ़ करने के लिए कहा है।

नल्लूर तालुका के सरकारी हाईस्कूल में पढ़ाने वाले 59 वर्षीय शिक्षक प्रकाश बोगर कुछ ही दिनों के बाद रिटायर होने वाले हैं। लेकिन उनकी सेवानिवृत्ति से पहले दसवीं क्लास के कुछ छात्रों ने उनके साथ अभद्र व्यवहार किया। छात्रों के द्वारा अभद्र व्यवहार किए जाने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद आरोपी छात्रों को स्कूल से बर्खास्त किए जाने की मांग उठने लगी। इतना ही नहीं शिक्षा विभाग ने जिले के कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक से इस मामले की जांच करने के लिए भी कह दिया।

लेकिन प्रकाश बोगर ने दरियादिली दिखाते हुए छात्रों को माफ़ करने का अनुरोध किया और कहा कि कृपया उन छात्रों के खिलाफ कोई मामला दर्ज न करें और न उन्हें कक्षाओं से बर्खास्त करें। शुक्रवार को स्थानीय विधायक की मौजूदगी में स्कूल में हुई बैठक में उन्होंने छात्रों को माफ़ करने का अनुरोध किया। जबकि एमएलए सहित बैठक में मौजूद सभी लोगों ने दोषी छात्रों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की 

पिछले 18 महीनों से दावणगेरे के उस स्कूल में पढ़ा रहे शिक्षक प्रकाश ने कहा कि गलती करने वाले बच्चे कम उम्र के हैं। उन्हें पुलिस को सौंपने या क्लास से बर्खास्त करने की कोई आवश्यकता नहीं है। यह उनके लिए एक सबक है और वे इससे सीख लेकर बेहतर बनेंगे। 

शिक्षक के साथ हुए अभद्र व्यवहार का वीडियो वायरल होने के बाद जिला प्रशासन के अधिकारी स्कूल पहुंचे थे और यह मामला शिक्षा मंत्री बी सी नागेश के संज्ञान में भी आया था। कर्नाटक के पब्लिक इंस्ट्रक्शन के उप निदेशक थिप्पेशप्पा जीआर ने भी स्कूल का दौरा किया था। थिप्पेशप्पा ने सन्डे एक्सप्रेस को बताया कि यह घटना 6 दिसंबर को हुई थी। शिक्षक प्रकाश बोगर ने इस मामले में न तो कोई शिकायत की थी और न ही प्रधानाध्यापक को इसकी जानकारी दी थी। घटना का वीडियो वायरल होने के बाद ही यह मेरे संज्ञान में आया। जिसके बाद मैंने जिले के उपायुक्त को इसकी सूचना दी और हम स्कूल गए। हमने शिक्षक से बात की और विद्यार्थियों के खिलाफ मामला दर्ज किया।

हालांकि अभी तक शिकायत वापस नहीं लिया गया है लेकिन शिक्षक के कहने के बाद विभाग ने बच्चों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की है। थिप्पेशप्पा ने कहा कि वे प्रकाश बोगर के स्वास्थ्य को लेकर चिंतित थे। उन्हें हृदय संबंधी समस्याएं हैं और उनकी सर्जरी हुई है। इस घटना ने पूरे शिक्षक बिरादरी को आहत किया है। वहीं दावणगेरे जिले के उपायुक्त महंतेश बेलागी ने कहा कि वह जिला प्रशासन द्वारा तैयार की जा रही रिपोर्ट के बाद ही घटना पर टिप्पणी कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि हम नहीं चाहते कि ऐसी घटनाएं दोबारा हों।