Karnataka Cabinet Expansion: कर्नाटक के मुख्यमंत्री बी एस येदियुरप्पा अपने मंत्रिमंडल विस्तार पर पार्टी अध्यक्ष अमित शाह से चर्चा करने नई दिल्ली पहुंचे थे लेकिन शाह ने उन्हें यह कहकर लौटा दिया कि जाइए राज्य में बाढ़ से हालात खराब हैं, पहले उससे निपटने और राहत एवं बचाव कार्य पर फोकस कीजिए। बेंगलुरु लौटकर येदियुरप्पा ने बताया, आज (बुधवार, 7 अगस्त) शाम पांच बजे राष्ट्रपति महोदय से मुलाकात करनी थी लेकिन पार्टी अध्यक्ष अमित शाह ने मुझे कहा कि मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर चिंतित मत होइए और जाइए राज्य में बाढ़ प्रभावित चार-पांच जिलों पर फोकस कीजिए।

येदियुरप्पा दो दिनों के दौरे पर मंगलवार को दिल्ली पहुंचे थे। मंगलवार को ही उन्होंने कई केंद्रीय मंत्रियों से मुलाकात की थी और राज्य से जुड़े लंबित मामलों पर चर्चा की थी। उनका बुधवार को अमित शाह से मिलने का कार्यक्रम था और इस दौरान कर्नाटक में मंत्रिमंडल विस्तार पर चर्चा होनी थी। पिछले महीने एचडी कुमारस्वामी की सरकार गिरने के बाद 26 जुलाई को येदियुरप्पा ने सीएम पद की शपथ ली थी। उस वक्त उन्होंने अकेले शपथ ली थी। तह कहा गया था कि विश्वास मत जीतने के बाद मंत्रिमंडल का विस्तार किया जाएगा लेकिन अभी तक ऐसा नहीं हो सका है।

[bc_video video_id=”6068489488001″ account_id=”5798671092001″ player_id=”JZkm7IO4g3″ embed=”in-page” padding_top=”56%” autoplay=”” min_width=”0px” max_width=”640px” width=”100%” height=”100%”]

येदियुरप्पा ने कहा कि तीन-चार दिनों बाद वो फिर से नई दिल्ली जाएंगे और मंत्रिमंडल विस्तार पर पार्टी आलाकमान से चर्चा करेंगे। वहां से लौटकर मंत्रिमंडल का विस्तार करेंगे। फिलहाल वो बाढ़ प्रभावित बेलगावी के लिए निकल पड़े। उन्होंने कहा कि रेल राज्य मंत्री सुरेश अंगाड़ी जो बेलगाम से स्थानीय सांसद हैं, वहां के हालात पर नजर बनाए हुए हैं। सीएम ने कहा कि उनकी पार्टी के नेता बाढ़ प्रभावितों को लेकर चिंतित हैं। इस बीच विपक्षी पार्टी जेडीएस और कांग्रेस ने कैबिनेट विस्तार नहीं होने पर चुटकी ली है।