प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आगामी कर्नाटक विधानसभा चुनाव के लिए शुक्रवार को बेल्लारी में प्रचार करते हुए नई रिलीज फिल्म ‘द केरल स्टोरी’ (The Kerala Story) का जिक्र किया। यह विवादास्पद फिल्म उन महिलाओं के बारे में है जो ISIS में शामिल होने के लिए घर छोड़ देती हैं।
‘द केरल स्टोरी’ केरल में आतंकी साजिशों का पर्दाफाश करती है- पीएम मोदी
इस दौरान पीएम ने कहा, “देश को भीतर से खोखला करने की साजिशों की चर्चा करने वाली केरल स्टोरी की काफी चर्चा हो रही है। वो कहते हैं कि ‘द केरल स्टोरी’ सिर्फ एक राज्य में आतंकवादी साजिशों पर आधारित है। इतना खूबसूरत राज्य, जहां के लोग मेहनती और टैलेंटेड हैं, द केरल स्टोरी वहां आतंकी साजिशों का पर्दाफाश करती है लेकिन देश का दुर्भाग्य देखिए। कांग्रेस आज देश को बर्बाद करने वाले ऐसे आतंकी तत्वों के साथ खड़ी है। राज्य के लोगों को कांग्रेस से सावधान रहना चाहिए।”
प्रधानमंत्री ने की मोदी ‘रामायण: द लेजेंड ऑफ प्रिंस रामा’ की चर्चा
इससे पहले भी भाजपा के साथ-साथ पीएम मोदी ने कई फिल्मों के बारे में बात की है, जिन्हें या तो टैक्स में छूट या सोशल मीडिया पर मुखर समर्थन के माध्यम से समर्थन दिया गया है। मन की बात के संबोधन में पीएम मोदी ने ‘रामायण: द लेजेंड ऑफ प्रिंस रामा’ की बात की, जो भारत और जापान द्वारा सह-निर्मित और 1993 में रिलीज़ हुई पहली एनीमेशन फिल्म थी।
प्रधानमंत्री मोदी ने इस फिल्म के बारे में कहा, “यह प्रोजेक्ट जापान के बेहद मशहूर फिल्म डायरेक्टर युगो साकोजी से जुड़ा था। लगभग 40 साल पहले 1983 में उन्हें पहली बार रामायण के बारे में पता चला। मोदी ने कहा कि साको रामायण से प्रभावित हुए और महाकाव्य के बारे में गहराई से शोध करना शुरू कर दिया। उन्होंने जापानी भाषा में रामायण के 10 संस्करण पढ़े और न केवल वह यहीं पर रुक गए, वे इसे एनीमेशन के माध्यम से दिखाना भी चाहते थे।” पीएम ने आगे कहा, “उन्हें बताया गया था कि भारत में लोग धोती, साड़ी कैसे पहनते हैं, वे अपने बालों को कैसे संवारते हैं, बच्चे परिवार के भीतर घर के बड़ों का कैसे सम्मान करते हैं।”
कश्मीर फाइल्स
मार्च 2022 में, चार राज्यों के विधानसभा चुनावों में भाजपा के सत्ता में वापस आने के बाद पार्टी के सांसदों को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने 1990 के दशक में कश्मीरी पंडितों पर हमलों और घाटी से उनके पलायन पर बनी ‘द कश्मीर फाइल्स’ फिल्म का उल्लेख किया। उन्होंने फिल्म को बदनाम करने के प्रयासों पर सवाल उठाते हुए कहा कि ये फिल्म का तथ्यों के आधार पर, कला के आधार पर उसकी विवेचना करने के बजाय उसे बदनाम करने के लिए बड़ी मुहीम चलायी गयी। फिल्म को कम से कम 6 भाजपा शासित राज्यों में कर से छूट दी गई थी।
पीएम नरेंद्र मोदी नाम की बायोपिक
2019 के लोकसभा चुनावों के दौरान जब पीएम मोदी प्रचार कर रहे थे तब बीजेपी की राजनीति से जुड़ी कई फिल्मों को रिलीज़ किया गया। पीएम मोदी के बारे में पीएम नरेंद्र मोदी नाम की एक बायोपिक 11 मई को चुनाव के बीच में रिलीज होने वाली थी। इसका ट्रेलर महाराष्ट्र बीजेपी के पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने लॉन्च किया था। कांग्रेस ने चुनाव आयोग के पास एक शिकायत दर्ज की, जिसमें उसके नेताओं ने इसे राजनीतिक और प्रेरित बताया। आखिरकार, चुनाव आयोग ने आदर्श आचार संहिता का हवाला देते हुए 19 मई को अंतिम चरण के मतदान तक रिलीज को रोक दिया था।
जून 2017 में पीएम मोदी ने फिल्म टॉयलेट: एक प्रेम कथा की प्रशंसा की थी, जो हर घर में शौचालय उपलब्ध कराने के सरकार के मिशन के साथ जुड़ी हुई थी।