Karnataka encounter News: यूपी में अपराधियों के एनकाउंटर को लेकर योगी सरकार मॉडल को कई अन्य राज्यों ने अपनाना शुरू कर दिया है। इसमें कर्नाटक के सीएम बसवराज बोम्मई ने भी कहा है कि वह “राष्ट्र-विरोधी और सांप्रदायिक तत्वों” से निपटने के लिए “योगी मॉडल” को अपनाने के लिए तैयार हैं। इस बीच कर्नाटक के उच्च शिक्षा मंत्री डॉ सी एन अश्वथ नारायण का एक बयान सुर्खियों में हैं।
दरअसल अश्वथ नारायण ने शुक्रवार, 29 जुलाई को कहा कि अपराधियों से निपटने में राज्य सरकार यूपी से पांच कदम आगे जाएगी और एनकाउंटर को अंजाम देने के लिए हम तैयार हैं। उनका यह बयान हाल ही में भाजपा के युवा मोर्चा नेता प्रवीण नेत्तारू की हत्या के बाद राज्य में फैले तनाव को बीच आया है।
उन्होंने राज्य में कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए और कठोर प्रबंधों पर चेतावनी देते हुए यह बयान दिया। बता दें कि कर्नाटक में सांप्रदायिक रूप से संवेदनशील दक्षिण कन्नड़ जिले में मंगलवार को भारतीय जनता युवा मोर्चा के 32 साल के कार्यकर्ता प्रवीण नेत्तारू की हत्या के बाद कर्नाटक में भाजपा सरकार को पार्टी कैडर के आक्रोश का सामना करना पड़ रहा है। लोग राज्य में योगी मॉडल लागू करने की मांग कर रहे हैं।
राज्य के पूर्व डिप्टी सीएम रहे सी एन अश्वथ नारायण ने कहा, “उकसावे से लोगों के धैर्य की परीक्षा ली जा रही है। इसलिए हमारे मुख्यमंत्री ने कहा है कि ऐसे अपराधियों और हत्यारों से बेरहमी से निपटा जाएगा। हमारी सरकार एनकाउंटर करने के लिए भी तैयार हैं।”
उन्होंने कहा, “आने वाले दिनों में अपराधियों में इस कदर भय होगा कि वे इस तरह की हत्याओं को अंजाम देने के बारे में कभी सपने में भी नहीं सोचेंगे। अब एनकाउंटर करने का समय आ गया है। हमारी सरकार सख्ती से पेश आएगी और ऐसे अपराध नहीं होने देगी। हम जागरूकता के साथ आतंकवाद विरोधी दस्ते बनाएंगे।”
नारायण ने कहा कि ऐसे सभी मामलों में हमारी सरकार बहुत प्रभावी ढंग से काम कर रही है, लेकिन इस घटना से लोगों में आक्रोश है। वो चाहते हैं कि ऐसी घटनाएं दोबारा न हों। उनकी भावनाओं को देखते हुए कड़ी कार्रवाई होगी और हम मुठभेड़ को भी अंजाम देने के लिए तैयार हैं। इस मामले में हम उत्तर प्रदेश से पांच कदम आगे जाएंगे। हम यूपी मॉडल से बेहतर मॉडल देंगे।
उन्होंने कहा कि एक साधारण और निर्दोष व्यक्ति की हत्या कर दी गई। जब ऐसे इंसान की हत्या हो जाती है तो हम कितना बर्दाश्त कर सकते हैं? कोई इसे स्वीकार नहीं कर सकता। हम सभी को इस अपराध की कड़े शब्दों में निंदा करनी चाहिए। हर कोई गुस्से में है।
