जांच एजेंसी ED ने कर्नाटक कांग्रेस के विधायक केसी वीरेंद्र को गिरफ्तार कर लिया है। ED ने 22 और 23 अगस्त को केसी वीरेंद्र के बेंगलुरु, हुबली, मुंबई, जोधपुर, गोवा में कई ठिकानों पर छापेमारी की थी। केसी वीरेंद्र के गोवा में पांच कसीनो पर भी छापेमारी की गई।
जांच एजेंसी को पता चला है कि कांग्रेस विधायक कई ऑनलाइन सट्टेबाजी साइट्स चला रहे थे।
ED को छापेमारी में कांग्रेस विधायक के ठिकानों से 12 करोड़ रुपये कैश बरामद हुआ है। इसमें एक करोड़ रुपये की विदेशी करेंसी भी शामिल है और कई लग्जरी गाड़ियां भी मिली हैं। इसके अलावा, लगभग 6 करोड़ की कीमत के सोने के आभूषण और 10 किलो चांदी भी मिली है।
30 ठिकानों पर ED ने की छापेमारी
विधायक की गिरफ्तारी गंगटोक से हुई है। बताया जा रहा है कि विधायक अपने कुछ साथियों के साथ गंगटोक में कसीनो के लिए एक जमीन लीज पर लेने के लिए गए थे। ED ने वीरेंद्र के 30 ठिकानों पर छापेमारी की थी और इसके बाद 17 बैंक खाते और दो बैंक लॉकर्स को फ्रीज कर दिया। वीरेंद्र के भाई केसी नागराज और उनके बेटे पृथ्वी एन. राज के परिसरों से कई अहम डॉक्यूमेंट जब्त किए गए हैं।
ईडी के अनुसार, केसी वीरेंद्र का भाई केसी थिप्पेस्वामी भी इस काम में शामिल था।
कांग्रेस विधायक के ठिकानों से मिली बेहिसाब रकम; पार्टी बोली- BJP कर रही परेशान
एक और विधायक के घर पर हुई थी छापेमारी
कुछ दिन पहले ED ने कर्नाटक में कांग्रेस के एक और विधायक सतीश कृष्ण सैल के घर और ठिकानों पर छापेमारी की थी और तब भी जांच एजेंसी को बेहिसाब संपत्ति मिली थी। ED ने छापेमारी में 1.7 करोड़ रुपये और 6.8 किलोग्राम सोना जब्त किया था। कृष्ण सैल कारवार-अंकोला सीट से विधायक हैं।
कर्नाटक में कांग्रेस की सरकार है और जिस तरह लगातार पार्टी के विधायकों के ठिकानों से लगातार बड़ी मात्रा में कैश और बेहिसाब संपत्ति मिल रही है, उससे निश्चित रूप से कांग्रेस के लिए बड़ी मुश्किल खड़ी हो सकती है।
अनिल अंबानी की मुसीबतें बढ़ीं! 2,000 करोड़ के बैंक फ्रॉड केस में छापेमारी