कर्नाटक के बीजेपी के विवादित नेता रमेश जरकीहोली फिर से नई मुश्किलों में फंसते दिख रहे हैं। दरअसल एक राजनीतिक सभा में उन्होंने वोटर्स को आश्वासन दिया कि अगर वो बीजेपी को वोट देते हैं तो उन्हें हर वोट के लिए छह हजार रुपये दिए जाएंगे। रैली का वीडियो सामने आने के बाद मामले ने तूल पकड़ा तो बीजेपी ने इसे जरकीहोली का निजी बयान बताकर अपना पल्ला झाड़ लिया।

जरकीहोली ने ये विवादित बयान बेलागवी में शुक्रवार को दिया। इस सीट से कांग्रेस नेता लक्ष्मी हेबाबाल्कर विधायक हैं। कांग्रेस ने उनके इस बयान को मुद्दा बनाकर चुनाव आयोग से शिकायत की है। कांग्रेस का कहना है कि इनकम टैक्स को भी जरकीहोली की जांच करनी चाहिए। ये पता लगाया जाना बहुत जरूरी है कि उन्होंने खुद विधायक बनने के लिए कितने पैसे खर्च किए। खास बात है कि कर्नाटक में इसी साल चुनाव होना है।

बीजेपी और कांग्रेस दोनों ही चुनाव को लेकर खासी मशक्कत कर रही हैं। बीजेपी की कोशिश है कि वो अपनी सरकार को फिर से बना ले। दूसरी तरफ कांग्रेस पुराने जख्मों को सहला रही है। ध्यान रहे कि कर्नाटक में चुनाव के बाद कांग्रेस ने जेडीएस को समर्थन देकर एचडी कुमारस्वामी को सीएम बनाया था। लेकिन बीजेपी ने ऑपरेशन लोटस के जरिए सरकार गिरा दी।

सेक्स स्कैंडल में फंसने के बाद सरकार से होना पड़ा था बाहर

जरकीहोली बीजेपी की सरकार में मंत्री थे। लेकिन सेक्स स्कैंडल का वीडियो सामने आने के बाद उन्हें कुर्सी छोड़नी पड़ी थी। दिनेश कल्लाहल्ली नामके शख्स ने पुलिस से शिकायत कर तब के जल संसाधन मंत्री जरकीहोली के खिलाफ कार्रवाई की मांग की थी। उन्होंने अपनी शिकायत में कहा कि लगभग 25 वर्षीय महिला का जरकीहोली ने केपीटीसीएल में नौकरी का झांसा देकर कई बार यौन शोषण किया गया। लेकिन बाद में मंत्री अपने बयान से पलट गए। कल्लाहल्ली के मुताबिक जब मंत्री को पता चला कि लड़की ने वीडियो बना लिया है तो उन्होंने उसे धमकाया और कहा कि इसका परिणाम बहुत बुरा होगा। मामले ने तूल पकड़ा तो जरकीहोली को सरकार से बाहर होना पड़ गया।