Karnataka Floor Test Updates: कर्नाटक विधानसभा के स्पीकर रमेश कुमार ने सोमवार को अपने पद से इस्तीफा दे दिया। रमेश कुमार का इस्तीफा येदियुरप्पा के विश्वास मत जीतने के कुछ ही देर बाद आया। जैसे ही येदियुरप्पा ने विश्वास मत जीता, वैसे ही कर्नाटक की श्रीनिवासपुर सीट के प्रतिनिधि रमेश कुमार ने अपने इस्तीफे का ऐलान कर दिया। बता दें कि सोमवार को कर्नाटक के नव-नियुक्त सीएम बीएस येदियुरप्पा ने विधानसभा में बहुमत साबित कर दिया है। इससे पहले विश्वास प्रस्ताव पर चर्चा हुई, जिसमें बीएस येदियुरप्पा, सिद्धारमैया और एचडी कुमारस्वामी ने अपनी बात रखी।
विश्वास प्रस्ताव पर बोलते हुए सीएम बीएस येदियुरप्पा ने कहा है कि ‘जब सिद्धारमैया और एचडी कुमारस्वामी की सरकार थी, तो उन्होंने बदले की राजनीति से काम नहीं किया। प्रशासन फेल हुआ और हम उसे वापस सही रास्ते पर लाएंगे। मैं सदन को विश्वास दिलाता हूं कि हम भी बदले की राजनीति में शामिल नहीं होंगे। हम भूल जाने और माफ करने में विश्वास रखते हैं।’
वहीं इससे पहले कर्नाटक विधानसभा के अध्यक्ष रमेश कुमार ने रविवार को दल-बदल कानून के तहत कांग्रेस-जद(एस) के 14 और बागी विधायकों को सदन की सदस्यता के लिए अयोग्य ठहरा दिया था, जिसके साथ ही अयोग्य ठहराये गये विधायकों की संख्या अब 17 हो गयी है। हालांकि बीएस येदियुरप्पा सरकार पर इसका असर नहीं पड़ा, क्योंकि 224 सदस्यों वाली कर्नाटक विधानसभा में अब सदस्यों की संख्या घटकर 207 रह गई है और बहुमत साबित करने के लिए 104 विधायकों की जरुरत थी। भाजपा जिसके पास निर्दलीय समेत 106 विधायकों का समर्थन है, आसानी से बहुमत साबित कर दिया।
जेडीएस नेता कुमारस्वामी ने विश्वास प्रस्ताव पर चर्चा के दौरान कहा कि सत्ता हमेशा नहीं रहती, यहां तक कि नरेंद्र मोदी और जेपी नड्डा के लिए भी नहीं रहेगी। हम आपकी संख्या 105 को 100 या उससे भी कम लाने की कोशिश नहीं करेंगे। लोगों की भलाई के लिए हम आपके साथ सहयोग करेंगे।
येदियुरप्पा ने विश्वास मत किया साबित
कांग्रेस नेता और पूर्व मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने भाजपा सरकार के बहुमत प्रस्ताव पर बोलते हुए कहा कि 'येदियुरप्पा कभी भी ऐसे सीएम नहीं रहे, जिन्हें जनता का समर्थन मिला हो। आपको साल 2008, 2018 और यहां तक कि अभी भी बहुमत नहीं मिल पाया है। जब उन्होंने शपथ ली थी, तब सदन में 222 विधायक थे, क्या उनके पास 112 विधायकों का समर्थन था? उनके पास 105 सीटें हैं और यह जनमत नहीं है।'
कर्नाटक सीएम बीएस येदियुरप्पा ने सदन में कहा कि 'मैं भूल जाने और माफ करने में विश्वास रखता हूं। मैं विरोध करने वाले लोगों से भी प्रेम रखता हूं। येदियुरप्पा ने कहा कि मैं नरेंद्र मोदी, अमित शाह और जेपी नड्डा को धन्यवाद देना चाहता हूं।'
कर्नाटक विधानसभा की कार्रवाई शुरू हो चुकी है। नवनियुक्त सीएम बीएस येदियुरप्पा आज विधानसभा में बहुमत साबित करेंगे।
कर्नाटक विधानसभा में आज सीएम बीएस येदियुरप्पा को बहुमत साबित करना है। येदियुरप्पा बहुमत साबित करने से पहले बेंगलुरू के श्री बाला वेरा आंजनेय मंदिर पहुंचे और वहां भगवान का आशीर्वाद लिया।
कांग्रेस ने सोमवार को कांग्रेस लेजिस्लेटिव पार्टी (CLP) की कर्नाटक विधानसभा में एक मीटिंग बुलायी है। इस मीटिंग में कांग्रेस विधायक दल के नेता सिद्धारमैया, कर्नाटक प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दिनेश गुंडु राव, केजे जॉर्ज, प्रियांक खड़गे, एमबी पाटिल, एश्वर खांदरे समेत कई नेता शामिल हैं।
कांग्रेस के पांच बागी विधायक सोमवार को मुंबई से वापस बेंगलुरू पहुंच गए। वापस लौटे विधायकों में बी.बासवाराज, एमटीबी नागराज, एसटी सोमशेखर भी शामिल हैं। बता दें कि बीते कई दिनों से ये विधायक मुंबई स्थित एक होटल में ठहरे हुए थे।
कर्नाटक विधानसभा अध्यक्ष द्वारा रविवार को अयोग्य घोषित किए गए जद (एस) के बागी विधायक ए एच विश्वनाथ ने कहा कि फैसला ‘‘कानून के विरुद्ध’’ है और वह तथा अन्य असंतुष्ट विधायक सोमवार को उच्चतम न्यायालय का दरवाजा खटखटाएंगे। बता दें कि विधानसभा अध्यक्ष के. आर रमेश कुमार ने रविवार को दल-बदल निरोधक कानून के तहत 14 और विधायकों को 2023 में वर्तमान विधानसभा का कार्यकाल खत्म होने तक अयोग्य घोषित कर दिया जिनमें कांग्रेस के 11 और तीन जद (एस) के विधायक शामिल हैं।