Karhal Girl Murde Newsr: उत्तर प्रदेश की 9 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव को लेकर मतदान हो रहा है और इसमें से एक सीट करहल की भी है। इस सीट पर वोटिंग के बीच एक दलित लड़की की हत्या की खबर ने माहौल तनावपूर्ण कर दिया है। युवती की हत्या का आरोप सपा नेता पर लगा है और यह आरोप मृतक लड़की के पिता ने ही लगाया है। उन्होंने कहा कि वोट देने से मना करने पर सपा नेता ने युवती को मार डाला है।
इस मामले में मृतक युवती के पिता ने कहा है कि 3 दिन पहले सपा समर्थक प्रशांत यादव अपने साथियों के साथ आया था। उसने हमसे सपा का समर्थन करने को कहा। पीड़ित पिता के मुताबिक उनकी बेटी ने खुलकर कहा था कि वह और घर के लोग बीजेपी को वोट देगे। इसके बाद ये लोग मंगलवार को जबरन युवती को उठाकर ले गए थे।
आरोपी के ऑफिस के बाहर से मिली युवती की चप्पलें
मृतका के पिता ने कहा कि पूरा परिवार दिन-रात बेटी को खोजता रहा। उनके मुताबिक, प्रशांत के ऑफिस में बेटी की चप्पलें मिली हैं, फिर उसको वहीं पकड़ लिया। इसके बाद उसे पुलिस के हवाले कर दिया गया है। आज सुबह कंजरा नदी पुल के पास शव मिला। बेटी को काफी बर्बरता के साथ मारा गया।
पुलिस ने जारी किया बयान
इस मामले में पुलिस का बयान सामने आया है। मैनपुरी के एसपी विनोद कुमार ने कहा कि करहल की 23 वर्षीय लड़की का शव आज सुबह मिला। उसके पिता ने दो लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कराया है। इनमें से एक प्रशांत यादव और दूसरा मोहन कठेरिया है। दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया है। उसके माता-पिता ने बयान दिया है कि उनकी बेटी की हत्या इसलिए की गई ताकि वह बीजेपी को वोट न दे सके। आगे की जांच जारी है।
मुजफ्फरपुर में वोटिंग के दौरान बवाल
इस मामले में उपचुनाव के लिए करहल से बीजेपी प्रत्याशी अनुजेश यादव ने भी समाजवादी पार्टी पर हमला बोला है। उन्होंने कहा है कि गुंडागर्दी की सारी हदें पार हो गई हैं। दलित लड़की की हत्या सिर्फ इसलिए कर दी गई, क्योंकि वो BJP को मतदान करने जा रही थी।
बीजेपी बोली- ये हैं लाल टोपी वाले गुंडों के कुकृत्य
इस मामले बीजेपी आईटी सेल के चीफ अमित मालवीय ने कहा है कि लाल टोपी वाले गुंडों का कुकृत्य एक बार फिर सबके सामने है। PDA का नारा देने वाले अखिलेश यादव के लाल टोपी वाले गुंडों ने करहल में दलित बेटी की निर्मम हत्या कर दी। अखिलेश यादव को अपनी पार्टी के गुंडों को नियंत्रण में रखना चाहिए, नहीं तो कानून और प्रशासन तो है ही।
अमित मालवीय ने कहा है कि लड़की के पिता ठेला लगाते हैं। वो सब्जी बेचते हैं। लड़की कुछ करती नहीं है। पीड़िता का घर बसपा नेता के घर के पास है। आरोपी प्रशांत पेपर बांटने का काम करता है। खुद को पत्रकार बताया है।