मेरठ में पांच कांवड़ियों की दर्दनाक मौत हो गई है। एक हाईटेंशन तार की चपेट में आने की वजह से उन कांवड़ियों की मौत हो गई। इसके अलावा 10 अन्य कांवड़ी इस हादसे में बुरी तरह झुलस गए हैं। आक्रोशित कांवड़ियों ने इस घटना के बाद सड़क को जाम कर दिया है और जमकर बवाल काटा जा रहा है।

कांवड़ यात्रा के दौरान बड़ा हादसा

बताया जा रहा है कि शनिवार रात को आठ बजे जब कांवड़ लेकर कांवड़ी गांव पहुंचे, सड़क किनारे एक तार लटक रही थी। कांवड़ियों का जो डीजे था, वो उस तार से टच कर गया। उस वजह से पहले उस डीजे में करंट दौड़ा और फिर देखते ही देखते कई कांवड़ी एक के एक नीचे गिर गए। कोई कुछ समझ पाता, उससे पहले ही पांच कांवड़ियों की दर्दनाक मौत हो गई। वहीं 16 कांवड़ी इस समय बुरी तरह झुलसे बताए जा रहे हैं। डीएम की तरफ से इन मौतों की पुष्टि कर दी गई है।

सड़क दुर्घटना में भी मौतें

जानकारी के लिए बता दें कि कांवड़ यात्रा के दौरान ये कोई पहला हादसा नहीं हुआ है। इससे पहले करनाल रोड पर सड़क दुर्घटना में भी कई कांवड़ियों ने अपनी जान गंवा दी थी। दावे तो हर साल पुख्ता सुरक्षा के किए जाते हैं, लेकिन इस प्रकार की घटनाएं हो ही जाती हैं। उसी कड़ी में अब मेरठ में ये दर्दनाक हादसा हुआ है। घायलों को अस्पताल में भर्ती करवा दिया गया है, लेकिन आक्रोशित लोग सड़क पर ही विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। उनकी तरफ से वहां की सड़क को भी जाम कर दिया गया है।

बड़ी बात ये है कि यूपी वेस्ट से बहुत बड़ी संख्या में लोग कांवड़ लेने हरिद्वार जाते हैं, ऐसे में यहां पर एक हाईटेंशन तार कैसे इस तरह से सड़क पर पड़ा रहा, ये अपने आप में बड़ा सवाल है। वैसे इससे पहले दिल्ली के रेलवे स्टेशन पर भी एक महिला की करंट लगने की वजह से ही दर्दनाक मौत हो गई थी। उस मामले में भी हाईटेंशन तार की चपेट में आने की वजह से हादसा हुआ था।