3 जून को यूपी के कानपुर में हुये बवाल में अबतक 34 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका हैं। पुलिस का कहना है कि अब स्थिति नियंत्रण में है। बता दें कि कानपुर में हुई हिंसा को लेकर सोशल मीडिया से लेकर टीवी चैनलों पर भी बहस देखी जा रही है। वहीं एक टीवी चैनल पर कानपुर मामले को लेकर भाजपा प्रवक्ता और मुस्लिम पैनलिस्ट के बीच तीखी नोंकझोक देखने को मिली।

बता दें कि एबीपी न्यूज पर इस मुद्दे पर हो रही बहस में मुस्लिम स्कॉलर सैयद जव्वाद ने कानपुर हिंसा पर कहा कि क्या सरकार की जिम्मेदारी नहीं थी कि वहां हालात खराब होने से पहले से रोके। यह पूरी तरह से प्रशासनिक चूक का मामला है। इसी बीच डिबेट में शामिल जेएमआई यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर जुनैद हारिस ने कहा कि भाजपा का रवैया ऐसा है कि कश्मीरों पंडितों के पक्ष में मैं खुद कह रहा था कि वहां क्या किया जा सकता है मैं वहां खुद जाकर बात करने को कह रहा था। लेकिन भाजपा प्रवक्ता ने कहा था कि अब हम वहां पर गोली मारेंगे।

प्रोफेसर जुनैद हारिस ने कहा कि भाजपा का रवैया अब ऐसा है कि वो कश्मीरियों को गोली मारने की बात करते हैं। इसपर भाजपा प्रवक्ता अनिला सिंह ने कहा कि यह बात बोलने में अच्छी लगती है कि ये कश्मीरियों से बात करेंगे लेकिन ये कश्मीर में कितनी बार गये। कश्मीरी हिंदुओं के मरने पर इन्होंने क्या किया, पूरा देश जानता है।

वहीं अनिला सिंह ने कानपुर के मुद्दे पर कहा कि कानपुर में पुलिस प्रशासन से वादाखिलाफी की गई, उन्हें धोखा दिया गया। इसपर मुस्लिम स्कॉलर सैयद जव्वाद ने उन्हें टोकते हुए कहा कि आप अच्छा बोलती हैं लेकिन दो शब्द अपनी प्रवक्ता नूपुर शर्मा के लिए बोल दीजिए।

इसपर अनिला सिंह ने कहा कि यूपी में योगी की सरकार है, दंगाइयों की कोई जगह नहीं है। चुन-चुनकर उपद्रवियों को पकड़ा जाएगा। तमाशा बनाकर रखा हुआ है।

इसके बाद सैयद जव्वाद और अनिला सिंह के बीच तूतू-मैंमैं शुरू हो गई। सैयद जव्वाद ने कहा कि आप लोग कश्मीर के अंदर विपक्ष को जाने नहीं देते हैं। जिसपर एंकर ने कहा कि यहां मुद्दा कश्मीर का नही कानपुर का है। आप दोनों को शांत रहिए, मुद्दे से भटकिए नहीं। इस तरह से चर्चा नहीं हो पाएगी, मुझे एक ब्रेक लेना होगा। आप लोगों ने पूरा समय निकाल दिया।

कानपुर मामले में ताजा अपडेट: बता दें कि कानपुर के मामले में शनिवार को सीपी विजय सिंह मीणा ने जानकारी दी कि इस घटना में 18 लोगों को शुक्रवार को गिरफ्तार किया गया था जबकि 6 को आज गिरफ्तार किया गया है। इसमें 3 एफआईआर दर्ज की गईं और अब तक 36 लोगों की पहचान की जा चुकी हैं।