पटना में रविवार को जेएनयू स्टूडेंट यूनियन अध्यक्ष कन्हैया कुमार की सभा में जमकर हंगामा हुआ। दो युवकों ने काले झंडे दिखाए, जिसके बाद कन्हैया के समर्थक भड़क गए और उन्होंने युवकों की पिटाई कर दी। जिसके बाद पुलिस युवकों को हॉल के बाहर ले गई। राजधानी के एसके मेमोरियल हॉल में जिस वक्त युवक की पिटाई हो रही थी कन्हैया वहीं पर मौजूद थे। इस मीटिंग की थीम “अजादी” रखी गयी थी। सभा का आयोजन एआइएसएफ और ऑल इंडिया यूथ फेडरेशन के बैनर तले किया गया। हंगामें के दौरान कन्हैया कुमार मंच से शांति की अपील भी की। दो युवकों को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है।
इससे पहले अपने गृह राज्य बिहार पहुंचे कन्हैया कुमार शनिवार को जोरदार स्वागत किया गया। कन्हैया बिहार के बेगूसराय जिले के हैं। वह अपने गृह राज्य की दो दिन की यात्रा पर गए हैं और उन्होंने नीतीश कुमार और राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव से मुलाकात की। लालू से मिलते वक्त उन्होंने उनके पैर छूकर आशीर्वाद भी लिया था। देशद्रोह के आरोप में जब कन्हैया को तिहाड़ भेजा गया था तो दोनों नेताओं ने उनका (कन्हैया का) समर्थन किया था। जेएनयूएसयू अध्यक्ष ने उनके आवासों पर उनसे मुलाकात की। विपक्षी दल भाजपा ने कहा कि देशद्रोह के आरोपों का सामना कर रहे व्यक्ति का नीतीश कुमार सरकार द्वारा इस तरह स्वागत शर्म का दिन है।
Read Also: JNU ROW: कन्हैया कुमार के पक्ष-विपक्ष में अब तक सामने आए हैं ये FACTS
Patna: Ruckus during Kanhaiya Kumar’s speech after man was beaten up by his supporters for showing black flag to him pic.twitter.com/qEmRI32187
— ANI (@ANI_news) May 1, 2016
A man showed black flag to Kanhaiya Kumar during his speech in Patna (Bihar), Kanhaiya’s supporters beat up the man pic.twitter.com/qBBPoS1bNU
— ANI (@ANI_news) May 1, 2016
WATCH: Kanhaiya Kumar’s supporters beat up man after he showed black flag to Kanhaiya during his speech in Patnahttps://t.co/2nrmG3pMHK
— ANI (@ANI_news) May 1, 2016
UPDATE: Police detain two men who showed black flag to Kanhaiya Kumar during his speech in Patna (Bihar).
— ANI (@ANI_news) May 1, 2016