JNU में देश विरोधी नारेबाजी के मामले में जेल जा चुके JNU छात्र संघ के अध्यक्ष कन्हैया कुमार पर यूनिवर्सिटी ने 10 हजार रुपए का फाइन लगाया है। वहीं उमर खालिद को 1 सेमिस्टर के लिए हटा दिया गया है। इसके अलावा उमर खालिद पर 20 हजार रुपए का फाइन लगाया गया है। मालूम हो कि उमर खालिद भी इसी मामले में आरोपी रह चुका हैं। बता दें कि 9 फरवरी को अफजल गुरू को फांसी पर लटकाए जाने की बरसी के मौके पर यूनिवर्सिटी में देश विरोधी नारेबाजी के मामले में यह दोनों ही छात्र गिरफ्तार किए गए थे।

गौरतलब है कि JNU में 9 फरवरी को वामपंथी ग्रुप ने संसद हमले के दोषी अफजल गुरु और जम्मू-कश्मीर लिबरेशन फ्रंट (जेकेएलएफ) के को-फाउंडर मकबूल भट्ट की याद में प्रोग्राम ऑर्गनाइज किया था। इस कार्यक्रम को कल्चरल इवेंट का नाम दिया गया था। जेएनयू में साबरमती हॉस्टल के सामने शाम 5 बजे उसी प्रोग्राम में कुछ लोगों ने देश विरोधी नारेबाजी की। इसके बाद लेफ्ट और एबीवीपी स्टूडेंट्स के बीच झड़प हुई। 10 फरवरी को नारेबाजी का वीडियो सामने आया। दिल्ली पुलिस ने 12 फरवरी को नारेबाजी के आरोप में देशद्रोह का मुकदमा दर्ज किया।