Kangana Ranaut Controversy: बॉलीवुड एक्ट्रेस और BJP की लोकसभा सांसद कंगना रनौत अपने हालिया विवादित बयान को लेकर चर्चा में हैं, उन पर विपक्षी दलों से लगातार जुबानी हमले हो रहे हैं। कंगना ने कुछ दिनों पहले एक इंटरव्यू में आरोप लगाया था कि किसान आंदोलन के दौरान रेप भी हुए थे। इसको लेकर अकाली दल (अमृतसर) के नेता सिमरनजीत सिंह ने विवादित बयान दिया और कहा कि कहा कि रेप को लेकर कंगना से पूछना चाहिए क्योंकि उनके रेप का काफी अनुभव है।

सिमरनजीत सिंह ने कंगना रनौत को लेकर आपत्तिजनक बयान देते हुए कहा कि आप कंगना रनौत से पूछ सकते हैं कि रेप कैसे होता है जिससे लोगों को इसके बारे में समझाया जा सके। पूर्व सांसद ने कहा कि उन्हें (कंगना को) रेप का बहुत अनुभव है। अकाली दल के नेता के बयान ने एक नया ही विवाद खड़ा कर दिया है।

अलग देश चाहते हैं अकाली दल के नेता

सिमरनजीत सिंह ने हरियाणा में चुनाव लड़ने की अपनी घोषणा के दौरान ही कंगना को लेकर अमर्यादित बयान दिया है। उन्होंने कहा कि आजादी की वकालत करने वालों को सरकार निशाने पर ले रही है। उन्होंने कहा कि सिख आजाद नहीं हैं और वे एक अलग देश की उनकी इच्छा का समर्थन करते हैं। उनका कहना है कि वे एक बफर स्टेट चाहते हैं, जिससे भारत पाकिस्तान के बीच युद्ध को भी रोका जा सके।

कंगना रनौत की कम नहीं हो रही मुसीबतें, अब भिंडरवाले को लेकर दिए बयान पर SGPC ने भेजा नोटिस

अकाली दल (अमृतसर) के नेता ने बड़ा बयान देते हुए कहा कि हमारे कई लोग पिछले तीस साल से ज्यादा समय से जेलों में हैं, जिन्हें रिहा किया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि सरकार ने कई लोगों को रिहा किया है, तो फिर हिंदुओं और सिखों में भेदभाव क्यों हो रहा है।

Kangana Ranaut ने भी किया पलटवार

अकाली दल के नेता के विवादित बयान पर अब सांसद कंगना रनौत ने पलटवार किया है। कंगना ने कहा कि यह देश रेप को महत्वहीन बनाना कभी बंद नहीं करेगा। उन्होंने कहा कि आज मुझे रेप की धमकियां आ रही हैं कि कंगना को रेप का पता है। कंगना ने कहा कि इस तरह से मेरी आवाज को दबाया नहीं जा सकता है।

‘मोदी सरकार का तंत्र किसानों का अपमान करने में जुटा’, कंगना के बयान पर बोले राहुल गांधी

JP Nadda से मिलीं Kangana Ranaut

हरियाणा चुनाव के दरमियान किसान आंदोलन को लेकर विवादित बयान देने के चलते निशाने पर आईं कंगना रनौत के बयान से पहले ही बीजेपी ने किनारा कर लिया था। वहीं बढ़ते विवाद के बीच आज कंगना ने बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से उनके घर पर मुलाकात की। कंगना को हाल ही में यह भी कहा गया था कि वे पार्टी और सरकार के नीतिगत मामले में विवादित बयान न दें।

ध्यान देने वाली बात यह है कि उनके विवादित बयान के चलते मचे बवाल के चलते कंगना ने पहली नहीं बल्कि दूसरी बार बीजेपी अध्यक्ष से मुलाकात की है। माना जा रहा है कि इस मुलाकात में भी कंगना को विवादों से बचने की नसीहत दी गई होगी।