मध्य प्रदेश कांग्रेस के लिए सोमवार (20 जनवरी) को उस वक्त अजीबोगरीब स्थिति खड़ी हो गई जब किसान कांग्रेस के नेता ने जमकर हंगामा कर दिया। किसान कांग्रेस नेता शैलेंद्र वर्मा ने कमल नाथ सरकार में शामिल वरिष्ठ मंत्री पीसी शर्मा पर गुंडों से पिटाई करने का आरोप लगाया। इसके बाद मंत्री नाराज हो गए और सुरक्षाकर्मियों से वर्मा को बाहर करने के लिए कह दिया। इसके बाद वर्मा बिफर गए और जमकर हंगामा हुआ।
वायरल हुआ वीडियोः किसान कांग्रेस के महासचिव शैलेंद्र वर्मा को पीसी शर्मा ने डांट दिया और उन्हें हरदा कलेक्ट्रेट परिसर से बाहर निकाल दिया। इस घटना का एक वीडियो भी सामने आया है।
#WATCH Madhya Pradesh: Kisan Congress state general secretary Shailendra Verma forcibly removed from Harda Collectorate premises, allegedly after he spoke loudly to state minister PC Sharma. (20.01.20) pic.twitter.com/fMuw4aCBT9
— ANI (@ANI) January 20, 2020
यूं मचा बवालः वर्मा ने कुछ फोटो दिखाते हुए पीसी शर्मा से कहा, ‘हम लोग निवेदन कर-करके परेशान हो गए हैं। आप लोगों के गुंडे हमारी पिटाई कर रहे हैं।’ इसी दौरान मंत्री भड़क गए और डांटते हुए बोले- ‘भगाओ इसको यहां से।’ इसके बाद किसान कांग्रेस के नेता बोले- ‘नहीं सर ऐसे नहीं चलेगा। यह कौन-सी बात होती है, मेरे साथ यह अन्याय हो रहा है।’ इसके बाद सुरक्षा कर्मियों ने वर्मा को खींचकर बाहर निकालने की कोशिश की। इस पर वर्मा चिल्लाकर बोले- ‘मुझे मार क्यों रहे हो? मैं जान दे दूंगा। मैं किसानों के लिए लड़ रहा हूं।’
वर्मा ने दिया यह बयानः इसके बाद भी वर्मा का गुस्सा शांत नहीं हुआ। उन्होंने ‘पीसी शर्मा हाय-हाय’ के नारे लगाए। फिर पुलिसकर्मी उन्हें उठाकर ले गए। एएनआई के मुताबिक इसके बाद वर्मा ने मीडिया से बातचीत में कहा, ‘मंत्रीजी ने मुझे जेल में डालने के लिए कह दिया। आप सरकार का हिस्सा हैं। आपसे उम्मीद करते हैं कि हमारे मुद्दों को सुनेंगे। मैं किसान कांग्रेस का महासचिव हूं और मेरे साथ इस तरह का बर्ताव किया गया।’