प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज सोमवार को उत्तर प्रदेश के संभल जिले के एंचोड़ा कंबोह आने वाले हैं। वे यहां पर कल्कि धाम का शिलान्यास करने जा रहे हैं, ये वो मंदिर है जिसे लेकर कुछ दिन पहले ही कांग्रेस से हाल ही में निष्कासित किए गए आचार्य प्रमोद कृष्णम ने निमंत्रण दिया था।
जानकारी मिली है कि पीएम मोदी सुबह साढ़े 10 बजे संभल पहुंच जाएंगे। वहां पर उनकी तरफ से कल्कि धाम मंदिर का शिलान्यास तो किया ही जाएगा, इसके अलावा वे एक बड़ी जनसभा को भी संबोधित करेंगे। ऐसा दावा किया जा रहा है कि काल्कि धाम भी राम मंदिर जैसा ही भव्य बनने जा रहा हैं। इस मंदिर में भगवान विष्णु के सभी दस अवतारों को जगह दी जाएगी। इन अवतारों को 10 गर्भगृह में स्थापित किया जाएगा।
वैसे बड़ी बात ये है कि कल्कि धाम को बनाने में भी उसी गुलाबी पत्थर का इस्तेमाल किया जा रहा है जिससे वर्तमान में अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण किया गया है। इसी वजह से हर कोई इस कल्कि धाम को लेकर भी खासा उत्साहित है। बड़ी बात ये भी है कि कल्कि धाम मंदिर का न्योता कांग्रेस के ही एक निष्कासित नेता द्वारा पीएम मोदी को दिया गया था।
ये बात किसी से नहीं छिपी है कि आचार्य प्रमोद कृष्णम में पिछले कई महीनों से कांग्रेस से दूरी बनाए हुए हैं। वे सिर्फ प्रियंका गांधी का समर्थन करते दिखते हैं, लेकिन बाकि कांग्रेस के खिलाफ लगातार हमलावर दिखते हैं। इसी कड़ी में ऐसी खबर आई थी कि प्रमोद कृष्णम बीजेपी का दामन थाम सकते हैं, लेकिन इसे लेकर अभी तक कोई पत्ते नहीं खोले गए हैं और सस्पेंस की स्थिति बनी हुई है।