देशभर में दीवाली का त्योहार मनाया जा रहा है और लोग हर्षोल्लास के साथ दीवाली मना रहे हैं। देश के बड़े नेता भी अनोखे अंदाज में दीवाली मनाते हैं। पीएम नरेंद्र मोदी पिछले 8 सालों से दीवाली के मौके पर बॉर्डर इलाकों में पहुंचकर जवानों के साथ दीवाली मनाते हैं। वहीं के अन्य नेता भी अपने अपने तरीके से दीवाली मनाते हैं। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के घर दीवाली के अवसर पर विशेष काली पूजा होती है। आइए जानते हैं कैसे ये नेता मनाते हैं दीवाली
सचिन पायलट
हर वर्ष दीवाली से पहले राजस्थान के पूर्व उपमुख्यमंत्री और टोंक से विधायक सचिन पायलट अपने साथी राजनेताओं, समर्थकों और दोस्तों से मुलाकात करते हैं। इस दिन वह परिवार के साथ पूजा करते हैं और पटाखों से दूर रहते हैं। साथ ही सचिन पायलट दीवाली पर घर का बना खाना खाते हैं। जयपुर में त्योहार मनाने वाले पायलट ने इंडियन एक्सप्रेस से कहा, “मैं बस अपने परिवार के साथ समय बिताऊंगा, पूजा करूंगा और हमारे घर का बना खाना खाऊंगा।”
ममता बनर्जी
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और तृणमूल कांग्रेस की अध्यक्ष ममता बनर्जी दीवाली के अवसर पर अपने आवास पर काली पूजा उत्सव आयोजित करती हैं और इसी में व्यस्त रहती हैं। यह परंपरा 1978 से चली आ रही है। कोलकाता में काली घाट के पास हरीश चैटर्जी स्ट्रीट पर ममता बनर्जी का आवास है और यहीं पर पूजा होती है। काली पूजा में आमतौर पर टीएमसी नेता, कार्यकर्ता और समर्थक शामिल होते हैं। पूर्व राज्यपाल जगदीप धनखड़ सहित अन्य राज्यपाल भी पूर्व में पूजा के दौरान सीएम आवास पर जा चुके हैं। वहीं पीएम मोदी दीवाली मनाने कारगिल पहुंचे हैं।
तृणमूल कांग्रेस के एक नेता ने इंडियन एक्सप्रेस को बताया, “पूजा सिंगूर और नंदीग्राम आंदोलनों के के साथ-साथ कोविड -19 महामारी के पहले दो वर्षों के दौरान भी आयोजित की गई थी। यह तब शुरू हुआ जब ममता बनर्जी के एक भाई ने देवी काली के दर्शन किए।”
अरविंद केजरीवाल
दिल्ली के सीएम और आम आदमी पार्टी सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल अपने घर पर परिवार के साथ दीवाली मनाएंगे। पिछले वर्षों के विपरीत, दिल्ली सरकार 2019 में शुरू होने वाले वार्षिक ‘दिल्ली की दिवाली’ कार्यक्रम का आयोजन नहीं कर रही है।
2020 में दिल्ली कैबिनेट ने अक्षरधाम मंदिर परिसर में एक विशेष लक्ष्मी पूजा का आयोजन किया था। पिछले साल समारोह के हिस्से के रूप में राम मंदिर की प्रतिकृति त्यागराज स्टेडियम में बनाई गई थी।
आप की कालकाजी विधायक आतिशी ने कहा कि पार्टी के विधायक अपने-अपने निर्वाचन क्षेत्रों में दिवाली समारोहों में भाग लेने में व्यस्त होंगे। उन्होंने कहा, “मैं मूल रूप से एक दिवाली मिलन में भाग ले रही हूं। त्योहारी उत्साह के बीच लोगों से जुड़ने का यह एक अच्छा अवसर है।”