दिल्ली विधानसभा चुनाव के मंगलवार को आए नतीजों के मुताबिक मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल नीत आम आदमी पार्टी (आप) ने सत्ता बरकरार रखने के साथ-साथ 2015 के प्रदर्शन को करीब-करीब दोहराया है। पार्टी को 70 सदस्यीय विधानसभा में 62 सीटों पर जीत मिली है जबकि भाजपा ने आठ सीटों पर जीत दर्ज की है। केजरीवाल ने जीत के बाद कहा कि आज मंगलवार है। हनुमान जी का दिन है। हनुमान जी ने आज अपनी दिल्ली पर कृपा बरसाई है। इसके लिए हनुमान जी को भी बहुत-बहुत धन्यवाद है। इसी संदर्व में भाजपा नेता कैलाश विजयवर्गीय ने केजरीवाल को बधाई देते हुए दिल्ली के सभी विद्यालयों, मदरसो और सभी शैक्षणिक संस्थानों में हनुमान चालीसा का पाठ शुरू करने की बात कही है।

विजयवर्गीय ने भी उन्हें बधाई देते हुए सलाह दी है कि वह दिल्ली के स्कूलों और मदरसों में हनुमान चालीसा का पाठ शुरू कराएं। विजयवर्गीय ने कहा ट्वीट कर लिखा “केजरीवाल जी को जीत की बधाई ! निश्चित ही जो हनुमानजी की शरण में आता है उसे आशीर्वाद मिलता है। अब समय आ गया है कि हनुमान चालीसा का पाठ दिल्ली के सभी विद्यालयों, मदरसो सहित सभी शैक्षणिक संस्थानों में भी जरूरी हो। बजरंगबली की कृपा से अब ‘दिल्लीवासी’ बच्चे क्यों वंचित रहे?”

विजयवर्गीय के इस ट्वीट पर ढेरों रिएक्शन आने लगे। लोगों ने विजयवर्गीय से कहा कि कभी विकास की भी बात कर लो। एक यूजर ने लिखा “रस्सी जल गई, बल नही गया।” एक यूजर ने कहा कि पहले आप गुजरात में लागू किजीए आप बीस साल से है वहां। हनुमान जी दिल में है दिल्ली के जय श्री राम। एक अन्य ट्वीट में कहा गया, हनुमान जी हमेशा सभी बच्चो एंव भक्तो पर कृपा बनाये रखते है। लेकिन उन्हें उनकी कृपा मे व्यवधान करने वाले एंव उनकी साधना करने वाले भक्तो का मौखाल बनाने वालो पर कुपित होने मे समय नही लगता है।