भारत राष्ट्र समिति (BRS) द्वारा निलंबित किए जाने के एक दिन बाद पार्टी के संस्थापक व प्रमुख के. चंद्रशेखर राव (KCR) की बेटी के. कविता ने पार्टी की प्राथमिक सदस्यता एवं एमएलसी पद से इस्तीफा दे दिया। बुधवार को हैदराबाद में एक पत्रकार वार्ता में के कविता ने अपने पिता और भाई के साथ संंबंधों से जुड़े सवाल पर कहा कि विरोधी चाहते हैं कि हमारा परिवार बिखर जाए।

कविता ने अपने निलंबन को पूरी बीआरएस को नियंत्रित करने की साजिश का हिस्सा बताया। कविता ने अपने पिता केसीआर से अपने आसपास हो रही गतिविधियों पर नजर रखने के लिए कहा। के. कविता ने यह भी कहा कि तिहाड़ जेल से रिहा होने के बाद से वो विभिन्न मुद्दों के लिए लड़ रही है। उन्होंने कहा कि जब मेरे खिलाफ दुर्भावनापूर्ण अभियान चलाया गया तो भाई रामा राव ने मेरा समर्थन नहीं किया।

भाई रामा राव को किया आगाह

के. कविता ने रिश्तेदारों हरीश राव और जे. संतोष कुमार के खिलाफ तीखा हमला करते हुए अपने भाई रामा राव को आगाह किया कि वे उनके शुभचिंतक नहीं हैं। हरीश राव और संतोष राव के भ्रष्टाचार के कारण केसीआर के खिलाफ सीबीआई जांच हो रही है, वे भरोसा करने लायक नहीं हैं। उन्होंने कहा कि हरीश और अन्य लोग कांग्रेस – बीजेपी के साथ मिलकर काम कर रहे हैं और बीआरएस को नुकसान पहुंचा रहे हैं। 

यह भी पढ़ें: बीआरएस से क्यों निलंबित की गईं के. कविता? पिता केसीआर से सहमति मिलने के बाद पार्टी ने सुनाया फैसला

क्या किसी अन्य पार्टी में शामिल हो सकती हैं के. कविता?

के. कविता ने कहा कि वह किसी राजनीतिक दल में शामिल नहीं हो रही हैं और समर्थकों के साथ उचित विचार-विमर्श के बाद आगे की रणनीति तय की जाएगी। उन्होंने कहा, “मैंने कभी किसी पद की आकांक्षा नहीं रखी। मैं (विधान परिषद) अध्यक्ष को अपना त्यागपत्र भेज रही हूं… मैं केसीआर को बीआरएस की प्राथमिक सदस्यता से भी इस्तीफा भेज रही हूं।”

दिल्ली आबकारी नीति मामले में गिरफ्तार हो चुकी हैं के. कविता

दिल्ली आबकारी नीति 2021-22 से जुड़े मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने के. कविता को गिरफ्तार किया था। दिल्ली हाईकोर्ट ने उन्हें अगस्त, 2024 में शराब घोटाले से जुड़े मामले में जमानत दी थी। दिल्ली के शराब घोटाले मामले में के. कविता के अलावा दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और सांसद संजय सिंह इत्यादि भी आरोपी हैं। सीबीआई ने भी इस मामले में मुकदमा दर्ज किया था और के. कविता एवं अन्य को आरोपी बनाया था।

यह भी पढ़ें: दफ्तर में घुसे प्रदर्शनकारी तो MLC के गनर ने की फायरिंग, जानें कहां और क्यों हुआ हाई वोल्टेज ड्रामा