दिल्ली की विवादित आबकारी नीति (Delhi Excise Policy) और कथित शराब घोटाले (Delhi Liquor Scam) के आरोप में ईडी ने आज एक बड़ा एक्शन लिया है और तेलंगाना के पूर्व मुख्यंत्री के चंद्रशेखर राव (KCR) की बेटी के के कविता को हैदराबाद से गिरफ्तार कर लिया है, जिन्हें अब दिल्ली लाया जाएगा। इस मामले में यह भी सामने आया कि ईडी ने के कविता की गिरफ्तारी से पहले ही उन्हें दिल्ली ले जाने के लिए फ्लाइट की टिकटें बुक करा रखी थीं। के कविता फिलहाल तेलंगाना की एमएलसी (MLC K Kavitha) हैं और सवाल उठ रहे हैं कि आखिर उनके खिलाफ ईडी ने इतना सख्त एक्शन क्यों लिया है।

बता दें कि के कविता भारत राष्ट्र समिति यानी बीआरएस की एमएलसी भी हैं। दिल्ली के कथित शराब घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग केस में उनसे कई बार ईडी पूछताछ कर चुकी है। जानकारी के मुताबिक उन्हें दो समन भेजे थे लेकिन कविता पूछताछ के लिए नहीं आईं थीं, इसके चलते ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है।

अब सवाल यह है कि दिल्ली के केस में तेलंगाना की एमएलसी का क्या कनेक्शन है। इसको लेकर ईडी का दावा है कि के. कविता शराब कारोबारियों की ‘साउथ ग्रुप’ लॉबी से जुड़ी हुई थीं। साउथ ग्रुप की दिल्ली सरकार की विवादित एक्साइज पॉलिसी में अहम भूमिका रही थी।

कैसे फंसी के कविता?

दावा है कि आरोपी विजय नायर को कथित रूप से कम से कम 100 करोड़ रुपये की रिश्वत ‘साउथ ग्रुप’ से मिली थी। साउथ ग्रुप ने ये रिश्वत आम आदमी पार्टी के नेताओं को देने के लिए उसे दी थी। ऐसे में इससे पहले जब एक बार पूछताछ हुई थी तो ईडी ने हैदराबादी कारोबारी अरुण रामचंद्रन पिल्लई और कविता का आमना-सामना भी करवाया था। इस मामले में पिल्लई पहले ही गिरफ्तार हो चुका है, जो कि कविता का करीबी है।

कविता पर जब आरोप लगे थे तो उनका दावा था कि उन्होंने कुछ भी गलत नहीं किया है और केंद्र सरकार ईडी का ‘इस्तेमाल’ कर रही है, क्योंकि बीजेपी तेलंगाना में ‘बैकडोर से एंट्री’ नहीं कर पा रही है। खास बात यह है कि पिछले साल फरवरी में सीबीआई ने अकाउंटेंट बुचीबाबू गोरंतला को गिरफ्तार किया था। ईडी ने भी बुचीबाबू से पूछताछ की थी और उसका बयान दर्ज किया था। बुचीबाबू को लेकर जानकारी है कि वह पहले कविता का अकाउंट संभाला करता था।

के कविता के अकाउंटेंट ने किए थे बड़े खुलासे

इसके अलावा ईडी ने पिछले साल ही अरुण रामचंद्रन पिल्लई को भी गिरफ्तार किया था। पिल्लई ने पूछताछ में बताया था कि कविता और आम आदमी पार्टी के बीच एक समझौता हुआ था. इसके तहत 100 करोड़ रुपये का लेन-देन हुआ, जिससे कविता की कंपनी ‘इंडोस्पिरिट्स’ को दिल्ली के शराब कारोबार में एंट्री मिली है।

ईडी के मुताबिक पूछताछ में बुचीबाबू ने बताया था कि के. कविता, दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल और पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया के बीच राजनीतिक कनेक्शन था। उसने ये भी बताया था कि कविता ने 19-20 मार्च 2021 को विजय नायर से भी मुलाकात की थी। विजय नायर को कथित शराब घोटाले में ईडी और सीबीआई, दोनों गिरफ्तार कर चुकी है. आरोप है कि 100 करोड़ की रिश्वत विजय नायर को ही दी गई थी।

के कविता के पास का करोड़ो की संपत्ति

केसीएआर की बेटी के. कविता की प्रॉपर्टी की बात करें तो उनके पास 39.79 करोड़ रुपये की कुल दौलत है। हालांकि कैश के मामले में इनके पास सिर्फ 1 लाख रुपये हैं। कविता के बैंक अकाउंट में 37 लाख रुपये से ज्‍यादा डिपॉजिट है। वहीं इन्‍होंने कंपनियों के बॉन्‍ड, डिपेंचर और शेयरों में 17.88 करोड़ रुपये निवेश किए हैं। जानकारी के मुताबिक के कविता ने देश की कई सरकारी योजनाओं में भी पैसा लगा रखा है. यहां पर इन्‍होंने करीब 2 करोड़ रुपये जमा किए हैं।

वहीं खबरें यह भी बताती हैं कि केसीआर की बेटी के ऊपर 21 करोड़ रुपये से ज्‍यादा कर्ज भी है। इसमें कार लोन और Gold Loan के तौर पर इन्‍होंने 2.62 करोड़ रुपये और अन्‍य कर्ज 19 करोड़ रुपये का है। शेयर बाजार में लगाने के लिए इन्‍होंने 7 करोड़ रुपये का पर्सनल लोन भी लिया है।