संसद में बजट सत्र चल रहा है और आज इसका चौथा दिन था। इस दौरान राज्यसभा में आज कांग्रेस छोड़ भारतीय जनता पार्टी (BJP) में शामिल होने वाले ज्योतिरादित्य सिंधिया और मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्य मंत्री दिग्विजय सिंह कुछ अलग अंदाज़ में नज़र आए। बीजेपी के नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कृषि सुधार के मसले को लेकर कांग्रेस पर दोहरे रवैये का आरोप लगाया। इसपर दिग्विजय सिंह ने उन्हें पुराने दिनों की याद दिला दी।
ज्योतिरादित्य सिंधिया के भाषण के बाद दिग्विजय सिंह ने उन्हें बधाई दी और कहा कि जितने अच्छे ढंग से आप यूपीए के कार्यकाल के दौरान यूपीए का पक्ष सदन में रखते थे, आज आपने वैसे ही बीजेपी का पक्ष सदन में रखा है। वाह जी महाराज वाह। इसपर सिंधिया ने कहा ” यह सब आपका आशीर्वाद है।” तो दिग्विजय ने भी कटाक्ष करने का कोई मौका नहीं छोड़ा और कहा ” हमारा आशीर्वाद आपके साथ था और आगे भी रहेगा।”
ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि कांग्रेस के चुनावी घोषणा पत्र में कृषि सुधार का एजेंडा पेश किया गया था। उस समय के हमारे कृषि मंत्री शरद पवार ने 2010-2011 में हर मुख्यमंत्री को चिट्ठी लिखी थी और कहा था कि कृषि में प्राइवेट सेक्टर की भागीदारी जरूरी है और इसके लिए एपीएमसी कानून में संशोधन होना चाहिए। जुबान बदलने की आदत हमें बदलनी होगी। पट भी मेरा और चट भी मेरा .. यह कब तक चलेगा?
बीजेपी सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया के बाद जब कांग्रेस सांसद दिग्विजय सिंह बोलने के लिए खड़े हुए तो उन्होंने कहा- ‘सभापति महोदय! मैं आपके माध्यम से सिंधिया जी को बधाई देना चाहता हूं, जितने अच्छे ढंग से वे यूपीए सरकार में सरकार का पक्ष रखते थे उतने ही अच्छे ढंग से आज उन्होंने भाजपा का पक्ष रखा है। आपको बधाई हो, वाह जी महाराज वाह!’
दिग्विजय सिंह की इस बात पर मुस्कुराते हुए सिंधिया ने हाथ जोड़ लिया। ज्योतिरादित्य सिंधिया ने दिग्विजय सिंह से कहा, ‘सब आपका ही आशीर्वाद है।’ इसके बाद राज्यसभा में ठहाके गूंजने लगे। सिंधिया की बात का मुस्कुराते हुए दिग्विजय सिंह ने जवाब दिया।- ‘हमेशा रहेगा, आप जिस पार्टी में रहें, आगे भी जो हो, हमारा आशीर्वाद आपके साथ था, है और रहेगा।’