खबरों के लिहाज से सोमवार का दिन काफी अहम रहने वाला है। एक तरफ जस्टिस सूर्यकांत देश के नए सीजेआई बनने जा रहे हैं तो वहीं सामाजिक कार्यकर्ता सोनम वांगचुक की डिटेंशन पर सुप्रीम कोर्ट में अहम सुनवाई होनी है। सोमवार सुबह की पांच बड़ी खबरें यहां जानते हैं-
जस्टिस सूर्यकांत का शपथ ग्रहण
जस्टिस सूर्यकांत सोमवार को भारत के 53वें मुख्य न्यायाधीश के रूप में शपथ लेंगे। वह जस्टिस बीआर गवई की जगह लेंगे, जो रविवार को रिटायर हो गए। सुप्रीम कोर्ट में अपने कार्यकाल के दौरान, जस्टिस कांत कई महत्वपूर्ण संवैधानिक फैसलों से जुड़े रहे हैं। इनमें अनुच्छेद 370 को निरस्त करना, बिहार की वोटर लिस्ट में संशोधन और पेगासस स्पाइवेयर मामला शामिल हैं।
श्री आनंदपुर साहिब में पंजाब का स्पेशल सेशन
पंजाब विधानसभा श्री आनंदपुर साहिब में एक विशेष सत्र आयोजित करेगी। यह पहली बार है जब विधानसभा की बैठक चंडीगढ़ से बाहर हो रही है। यह सत्र गुरु तेग बहादुर जी की 350वीं शहादत वर्षगांठ के सम्मान में आयोजित किया जा रहा है।
पुतिन से बात करेंगे तुर्की राष्ट्रपति
तुर्की के राष्ट्रपति रेचेप तय्यिप एर्दोआन यूक्रेन में शांति प्रयासों के लिए राष्ट्रपति पुतिन से बात करेंगे। इसके अलावा अनाज के आवागमन के लिए ब्लैक सी डील को फिर से शुरू करने पर भी मंथन होने वाला है।
सोनम वांगचुक पर सुप्रीम सुनवाई
सामाजिक कार्यकर्ता सोनम वांगचुक कई दिनों से डिटेंशन में हैं। इस बीच सुप्रीम कोर्ट सोनम वांगचुक की पत्नी द्वारा दायर उस याचिका पर सुनवाई करने वाला है, जिसमें एनएसए के तहत उनकी हिरासत को अवैध, मनमाना और उनके मौलिक अधिकारों का उल्लंघन बताया गया है।
फॉलोऑन से बचने के लिए भारत को चाहिए 290 रन
गुवाहाटी में भारत-साउथ अफ्रीका के बीच खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच में भारत ने खेल के दूसरे दिन बिना किसी नुकसान के 9 रन बना लिए थे और पहली पारी के आधार पर वो मेहमान टीम से अभी 480 रन पीछे है। भारत को इस मैच में फॉलोऑन से बचने के लिए 290 रन की जरूरत है और भारतीय बल्लेबाजों पर बड़ी जिम्मेदारी है।
