जस्टिस एसए बोबडे अगले महीने रिटायर हो जाएंगे उन्होंने कानून मंत्रालय को अपने उत्तराधिकारी के नाम की जानकारी दे दी है। सुप्रीम कोर्ट के जस्टिस एनवी रमन्ना देश के अगले मुख्य न्यायाधीश होंगे। चीफ जस्टिस एस ए बोबडे 23 अप्रैल 2021 को रिटायर हो रहे हैं। उनके बाद जस्टिस रमन्ना देश के 48 वें चीफ जस्टिस होंगे। खबरों के अनुसार कानून मंत्री रवि शंकर प्रसाद ने हाल ही में पत्र लिखकर जस्टिस बोबडे से नए मुख्य न्यायाधीश के नाम की सिफारिश मांगी थी।

बताते चलें कि एस ए बोबडे साल 2019 में देश के मुख्य न्यायाधीश बने थे, उन्होंने रंजन गोगोई का स्थान लिया था। जस्टिस एन वी रमन्ना एस ए बोबडे के बाद सुप्रीम कोर्ट के सबसे सीनियर जज हैं। बोबडे ने अपने कार्यकाल में कोरोना संकट के दौरान प्रवासी मजदूरों के मामले में और किसान आंदोलन में अहम फैसला लिया था। बताते चलें कि सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस 65 साल तक की उम्र तक पद पर रह सकते हैं। इस दौरान उन्हें सिर्फ महाभियोग के द्वारा ही हटाया जा सकता है।

कौन हैं जस्टिस एन वी रमन्ना?: अविभाजित आंध्र प्रदेश के कृष्णा नगर जिले में 1957 में जन्में रमन्ना 2014 में सुप्रीम कोर्ट के जज नियुक्त किए गए थे। फिलहाल उनके 2 साल के कार्यकाल बचे हुए हैं। रमन्ना 26 अगस्त 2022 को रिटायर होंगे। रमन्ना आंध्र प्रदेश सरकार में एडिशनल एडवोकेट जनरल भी रह चुके हैं।

जम्मू कश्मीर में इंटरनेट बहाली को लेकर जस्टिस रमन्ना ने ही फैसला दिया था। चीफ जस्टिस के कार्यालय को सूचना अधिकार कानून के दायरे में लाने का फैसला देने वाली बेंच के भी सदस्य रमन्ना रह चुके हैं।

बताते चलें कि सुप्रीम कोर्ट में जजों की अनुमोदित संख्या 34 है। फिलहाल 30 जज ही सुप्रीम कोर्ट में कार्यरत हैं। जस्टिस रंजन गोगोई, जस्टिस गुप्ता, जस्टिस भानुमति और जस्टिस मिश्रा की सेवानिवृति के बाद अब तक एक भी नियुक्ति नहीं हुई है। जस्टिस गोगोई 2019 में रिटायर हुए थे।