सुप्रीम कोर्ट के वरिष्ठ न्यायमूर्ति एल नागेश्वर राव 7 जून को रिटायर होने जा रहे हैं और शुक्रवार को उनका आखिरी कार्यदिवस था। इसके बाद वो छुट्टी पर चले गए। लेकिन सुप्रीम कोर्ट बार एसोसिएशन द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उन्होंने कई खुलासे किए। कार्यक्रम में उन्होंने कहा कि फिल्म ‘कानून अपना-अपना’ में उन्होंने एक किरदार निभाया था। ये फिल्म काफी मशहूर फिल्म थी और इसमें दिलीप कुमार, कादर खान, संजय दत्त समेत कई बड़े सितारों ने काम किया था।

सुप्रीम कोर्ट बार एसोसिएशन द्वारा आयोजित कार्यक्रम में बार के उपाध्यक्ष और वरिष्ठ अधिवक्ता प्रदीप राय ने कहा कि न्यायमूर्ति राव बहुमुखी थे और रणजी स्तर के क्रिकेट खिलाड़ी होने के अलावा फिल्म में अभिनय भी किया था। बाद में अपने संबोधन में न्यायमूर्ति नागेश्वर राव ने कहा कि वह कॉलेज में थिएटर में थे और उनका एक चचेरा भाई था जो एक निर्देशक था और चाहता था कि वह एक भूमिका करें।

जस्टिस नागेश्वर राव ने कहा, “यह एक छोटा सा रोल था और इसने मामला खत्म कर दिया। मैं शुरुआत में अभिनेता नहीं बनना चाहता था। आप सभी जानते हैं कि वकील अदालत में एक्टिंग करते हैं। न्यायाधीश भी करते हैं। जब अदालत में कुछ गर्मी होती है, तो हम दो वकीलों के बीच कभी-कभी अभिनय करके, कभी आवाज उठाकर तो कभी आवाज धीमा करके समझौता कराते हैं और वकीलों को नियंत्रित करने का प्रयास करते हैं। इसलिए अभिनय पेशे का एक हिस्सा है।”

न्यायमूर्ति राव ने कहा, “मैं बार एसोसिएशन का 22 साल से सदस्य हूं और आपके प्रेम और लगाव ने मेरे काम को आसान बना दिया है। मुझे बेहतर ढंग से कार्य करने का मौका मिला, इसके लिए आप सभी का धन्यवाद। वकीलों की तरफ इशारा करते हुए उन्होंने कहा कि इस तरफ के मुकाबले उस तरफ काफी बेहतर है और मुझे मौका मिलता तो मैं जीवनभर उधर ही रहता। मैं भी इसी बार से हूं और मुझे उम्मीद है कि मैं भी आपकी उम्मीदों पर खरा उतर सकूं।

इस दौरान उन्होंने क्षमा भी माँगा और कहा कि हम पर भी काम का दबाव होता है और हम सन्यासी नहीं हैं। मुझे पता है कि मैंने कई बार तेज आवाज में बोला है।