“हाफ पाकिस्तानी का क्या मतलब है,आप कहना क्या चाहते हैं? आप किसी कम्यूनिटी को लेकर ऐसे नहीं कह सकते, ये कोई तरीका नहीं है।” यह फटकार कर्नाटक हाईकोर्ट ने बीजेपी विधायक बसनगौड़ा पाटिल यतनाल को लगाई है। जानकारी के मुताबिक बीजेपी विधायक ने स्वास्थ्य मंत्री दिनेश गुंडू राव की इंटरफ़ेथ मैरिज पर टिप्पणी करते हुए कहा था कि गुंडू राव के घर में एक पाकिस्तान है, इसलिए राष्ट्र-विरोधी बयान देना उनकी आदत है।
जस्टिस एम नागप्रसन्ना की सिंगल बेंच मंत्री के परिवार के खिलाफ कथित मुस्लिम विरोधी टिप्पणी का मामला रद्द किए जाने के खिलाफ दायर याचिका पर सुनवाई कर रही थी।
क्या था पूरा मामला?
बीजेपी विधायक बसनगौड़ा पाटिल ने अप्रैल में मंत्री गुंडू राव के खिलाफ यह टिप्पणी की थी। दरअसल मंत्री ने रामेश्वरम कैफे विस्फोट मामले के सिलसिले में राष्ट्रीय जांच एजेंसी द्वारा हिरासत में लिए गए और पूछताछ किए गए एक भाजपा नेता के लेकर एक पोस्ट की थी, जिसके जवाब में बीजेपी विधायक ने यह लिखा था।
क्या बोले थे बीजेपी विधायक?
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक स्वास्थ्य मंत्री दिनेश गुंडू राव के अंतर-धार्मिक विवाह का हवाला देते हुए बीजेपी विधायक ने कहा था कि गुंडू राव के घर का एक हिस्सा एक पाकिस्तान है, इसलिए राष्ट्र-विरोधी बयान देना उनकी आदत है।”
इस टिप्पणी पर जज ने कहा, “मैं हर मामले में यही कहता रहा हूं। एक-दूसरे पर कीचड़ उछालने का क्या फायदा है? सिर्फ इसलिए कि किसी की पत्नी मुस्लिम है, क्या आप उसे हाफ पाकिस्तानी कह सकते हैं?”
मंत्री की पत्नी ने कराया था मामला दर्ज
पुलिस ने मंत्री दिनेश गुंडू राव की पत्नी तब्बू राव की शिकायत के आधार पर बीजेपी विधायक के खिलाफ मामला दर्ज किया था। तब्बू राव ने कहा था, “बीजेपी विधायक ने कहा कि दिनेश गुंडू राव का घर ‘आधा पाकिस्तान’ है। वे (बीजेपी) भारत माता की बात करते हैं, लेकिन महिलाओं का सम्मान नहीं कर सकते। अगर वह दिनेश के बारे में बोलते हैं तो मुझे कोई समस्या नहीं है, क्योंकि वह राजनीति में हैं। मुझे इसमें घसीटा जाना पसंद नहीं है।”