बिहार में सत्ता परिवर्तन के बाद बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने मीडिया से बात करते हुए बड़ा बयान दिया है। उनका कहना रहा है कि इंडिया गठबंधन पूरी तरह फेल हो चुका है, बिहार में NDA स्वीप करने वाला है। उन्होंने इस बात पर भी जोर दिया की नीतीश का वापस आना एक सुखद अनुभव है और बिहार में फिर विकास होगा।
बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने बोला कि जहां तक INDI गठबंधन का सवाल है हम पहले भी मानते थे कि यह अपवित्र, अवैज्ञानिक गठबंधन चलने वाला नहीं है… INDI गठबंधन संकल्पनात्मक रूप से विफल रहा है। नीतीश कुमार एनडीए में वापस आ गए हैं, ये हमारे लिए हर्ष का विषय है। बिहार ने हमें जो जनादेश दिया था वह NDA को दिया था, JDU और नीतीश कुमार का स्वाभाविक गठबंधन NDA ही है।
वैसे इससे पहले पीएम नरेंद्र मोदी ने भी नीतीश को फिर सीएम बनने पर बधाई दी थी। उन्होंने लिखा था कि बिहार में बनी एनडीए सरकार राज्य के विकास और लोगों की आकांक्षाओं को पूरा करने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ेगी। अब जानकारी के लिए बता दें कि पिछले कई दिनों से बिहार में सियासी हलचल तेज थी। अटकलें तेज थीं कि एक बार फिर नीतीश पलटी मारने वाले हैं।
अब उसी कड़ी में उनकी तरफ से एक बार फिर एनडीए के साथ मिलकर सरकार बना ली गई है। उनका कहना है कि वे तो पहले भी एनडीए के साथ थे, बीच में कहीं चले गए थे। अब कहीं भी इधर-उधर जाने का सवाल नहीं। उन्होंने जोर देकर कहा कि तेजस्वी यादव ने कोई काम नहीं किया था।