भारत में आठ सितंबर से जी20 का समिट शुरू होने जा रहा है। उस समिट के शुरू होने से पहले आज यानी कि गुरुवार को अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन भारत पहुंच रहे हैं। उनके भारत आने से पहले ही सुरक्षा के कड़े इंतजाम कर लिए गए हैं। दुनिया के सबसे मजबूत लोकतंत्र के नेता क्योंकि दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र में आने जा रहे हैं, ऐसे में इस पल को बेहद खास माना जा रहा है। बड़ी बात ये है कि राष्ट्रपति बनने के बाद जो बाइडेन पहली बार भारत दौरे पर आ रहे हैं।
बाइडेन के स्वागत के लिए तैयार भारत
जानकारी के लिए बता दें कि जो बाइडेन सिर्फ जी20 समिट में हिस्सा लेने के लिए नहीं आ रहे हैं, उनकी तरफ से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्विपक्षीय बातचीत भी होगी। ये बातचीत आठ सितंबर को होने जा रही है जिसमें कई मुद्दों पर चर्चा होनी है, कई अहम प्रस्तावों को हरी झंडी दिखानी है। वैसे यहां ये समझना जरूरी है कि अमेरिकी राष्ट्रपति की सुरक्षा बेहद खास रहती है। इतनी खास कि एक परिंदा भी पर नहीं मार सकता है।
विमान नहीं मिनी पेंटागन कहिए!
इसे ऐसे समझिए कि जो बाइडेन के साथ भारत भी दो विमान आने जा रहे हैं। एक वो विमान जिसमें वे खुद बैठकर आएंगे तो वहीं दूसरा वो जो एक गुप्त जगह पर रखा जाएगा। ऐसा इसलिए किया जा रहा है जिससे आपात स्थिति में उस विमान का इस्तेमाल किया जा सके। बड़ी बात ये भी है कि बाइडेन का जो विमान है, वो अपने आप में एक मिनी पेंटागन है, ऐसा इसलिए क्योंकि उसमें हर तरह की सुविधा है। जिस एयरफोर्स वन से बाइडेन आ रहे हैं, वो हवा में ही ईंधन भरने की क्षमता रखता है। इसके अलावा अगर राष्ट्रपति के विमान पर हवा में ही कोई वार होता है तो उस स्थिति में लेक्ट्रोमैग्नेटिक पल्स उसे विफल कर देंगे।
बाइडेन की सुरक्षा कैसी रहने वाली है?
अब हवा में तो राष्ट्रपति बाइडेन की सुरक्षा का पूरा ध्यान रखा ही जा रहा है, इसके अलावा जब उनका विमान लैंड करेगा तो वे पूरे 50 गाड़ियों के काफिले के साथ आगे बढ़ने वाले हैं। वे खुद अपनी बीस्ट गाड़ी से भारत में ट्रैवल करेंगे। यहां ये समझना जरूरी है कि बीस्ट कोई आम गाड़ी नहीं है, बल्कि एक अत्याधुनिक कार है जो बुलेट प्रूफ है, न्यूक्लियर हमलों से सुरक्षित है और हादसे के वक्त खुद ही ऑक्सीजन भी जनरेट कर सकती है। राष्ट्रपति की सेहत का भी पूरा ध्यान रखा जाता है, गाड़ी में ही उनका ब्लड और बाकी सुविधाएं मौजूद रहती हैं।
कहांं रहेंगे बाइडेन, कैसा होगा इंतजाम?
जानकारी के लिए बता दें कि जी20 समिट के लिए आईटीसी मौर्य, ताज पैलेस, द ओबेरॉय, द लोधी, द इंपीरियल और ली मेरिडियन सहित प्रमुख होटलों में कमरे बुक किए गए हैं। संयुक्त राज्य अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन के आईटीसी मौर्या शेरेटन में रुकने की उम्मीद है। होटल में हर मंजिल पर सीक्रेट सर्विस कमांडो होंगे और उन्हें 14वीं मंजिल पर उनके कमरे तक ले जाने के लिए एक विशेष लिफ्ट लगाई गई है। बिजनेस टुडे की रिपोर्ट के अनुसार, राष्ट्रपति बाइडेन और उनके कर्मचारियों की मेजबानी के लिए होटल में लगभग 400 कमरे बुक किए गए हैं। यह होटल पहले अमेरिकी राष्ट्रपति जॉर्ज डब्ल्यू बुश, बिल क्लिंटन और बराक ओबामा के साथ-साथ अन्य राष्ट्राध्यक्षों की मेजबानी कर चुका है।
क्यों अभेद है भारत की सुरक्षा?
वैसे भारत की सुरक्षा पर कोई भी सवाल नहीं उठा सकता है, ऐसा इसलिए क्योंकि तमाम एजेंसियां साथ मिलकर काम कर रही हैं। बताया जा रहा है कि मध्य प्रदेश के करेरा में अपने प्रशिक्षण केंद्र में भारत-तिब्बत सीमा पुलिस (आईटीबीपी) द्वारा आयोजित चार सप्ताह के विशेष ट्रेनिंग कैंप को पूरा करने वाली कुल 19 निशानेबाजों को भी शिखर सम्मेलन के दौरान तैनात किया जाएगा। अधिकारियों के मुताबिक पुलिस और केंद्रीय एजेंसियों के बीच खास और बेहतर नेटवर्क है, इसलिए सुरक्षा में चूक जैसा कुछ नहीं होने वाला है।