पंजाब के फाजिल्का में एक मंदिर के पुजारी के बेटे की हत्या कर दी गई। हत्या की घटना अबोहर के अदालत परिसर में हुई। मरने वाले का नाम गोलू पंडित था और वह अबोहर के जोड़ी मंदिर के पुजारी अवनीश पंडित के बेटे थे।

गोलीबारी की यह घटना गुरुवार सुबह 10:30 बजे हुई और इससे घटना से पूरे इलाके में दहशत का माहौल बन गया।

फाजिल्का के एसएसपी गुरमीत सिंह के मुताबिक, गोलू पंडित आर्म्स एक्ट के तहत एक मामले में सुनवाई के लिए अदालत पहुंचे थे और तभी सफेद कार में आए हमलावरों ने उन पर ताबड़तोड़ गोलियां बरसा दी।

नवजोत सिंह सिद्धू की पत्नी कांग्रेस से निलंबित, 500 करोड़ के सीएम वाले बयान पर हुई कार्रवाई

इस दौरान गोलू पंडित के साथ उनका दोस्त सोनू और कुछ अन्य लोग भी मौजूद थे। एसएसपी के मुताबिक, शुरुआती जांच में पता चला है कि हत्या के पीछे कुछ गिरोहों की आपसी दुश्मनी भी एक वजह हो सकती है।

जमानत पर बाहर था गोलू

एसएसपी ने बताया कि गोलू के खिलाफ 6 से 7 मामले थे और वह फिलहाल जमानत पर बाहर था। पुलिस ने यह भी बताया कि हमलावरों की पहचान कर ली गई है और पुलिस इस मामले में सख्त कार्रवाई करेगी।

गोलीबारी के बाद अदालत परिसर के आसपास भारी सुरक्षा तैनात कर दी गई। अदालत परिसर में हुई गोलीबारी की घटना ने पंजाब की कानून व्यवस्था को लेकर बड़े सवाल खड़े कर दिए हैं।

फाजिल्का से भाजपा नेता सुबोध वर्मा कहते हैं कि गोलीबारी की घटना उस वक्त हुई जब अदालत परिसर में काफी चहल-पहल होती है और इससे पता चलता है कि अपराधियों में पुलिस का कोई खौफ नहीं है।

पहले भी हुई गोलीबारी की घटनाएं

गोलीबारी की यह घटना इस इलाके में नई नहीं है। जुलाई में गारमेंट्स के जाने-माने कारोबारी संजय वर्मा की अबोहर के मुख्य बाजार में बाइक पर आए हमलावरों ने हत्या कर दी थी। 15 नवंबर को ही फाजिल्का के पड़ोसी जिले फिरोजपुर में आरएसएस के स्वयंसेवक नवीन अरोरा की हत्या कर दी गई थी।

2 दिसंबर को फिरोजपुर में हमलावरों ने पंजाब रोडवेज की बस पर गोलीबारी की थी। पंजाब भाजपा के अध्यक्ष अश्विनी शर्मा ने गोलीबारी की इन घटनाओं को बेहद चिंताजनक बताया है।

Explained: चंडीगढ़ का इतिहास, पंजाब-हरियाणा के दावे और केंद्र का प्रस्तावित विधेयक