Kanahiya Mittal: जो राम को लाए हैं हम उनको लाएंगे से फेमस हुए भजन गायक कन्हैया मित्तल ने कांग्रेस में शामिल होने की अटकलों पर कहा कि मेरे दिल में है कि मुझे कांग्रेस में शामिल होना चाहिए और आने वाले दिनों में यह साफ भी हो जाएगा। मित्तल ने कहा कि मैं जहां भी प्रदर्शन करने जाता हूं, वहां यह धारणा बनाई जाती है कि मैं बीजेपी के लिए प्रचार करने आया हूं और इसलिए जो लोग कांग्रेस के साथ हैं वे अपने घरों में रहते हैं। मैं इस तरह की धारणा को बदलना चाहता हूं।

हरियाणा विधानसभा चुनाव के माहौल पर कन्हैया मित्तल ने कहा कि यह माहौल काफी अच्छा है और मुझे लगता है कि दोनों ही पार्टियां अच्छा काम कर रही हैं और आने वाले समय में जनता किसको चुनती है। यह जनता पर ही निर्भर करता है। कन्हैया मित्तल ने कहा कि मैं पांच साल से कह रहा हूं कि अगर डॉ मनमोहन सिंह ने राम मंदिर बनवाया होता, तो मैं उनके लिए भी गाता क्योंकि हम लोग पार्टी से परे के लोग हैं। हम चाहते हैं कि सनातन से लोग जुड़े और मंदिर जाने से सनातनी की पहचान हो ना कि पार्टी से किसी की पहचान हो।

हम सनातन के खिलाफ कोई काम नहीं करेंगे- मित्तल

कन्हैया मित्तल ने कहा कि हम ऐसा कोई भी काम नहीं करेंगे जो सनातन के खिलाफ हो। उन्होंने आगे कहा कि प्रधानमंत्री ने बहुत अच्छा काम किया है, कोई भी ऐसा नहीं कर सकता, मैं यह आज भी कह सकता हूं। हमें उनके जैसा प्रधानमंत्री नहीं मिल सकता। लेकिन, यह मेरी निजी विचार है कि मैं कांग्रेस में शामिल होना चाहता हूं और इसमें किसी को कोई तकलीफ नहीं होनी चाहिए।

2017 से पहले यूपी में बिकती थी नौकरियां… अखिलेश यादव के गढ़ में CM योगी ने जमकर साधा निशाना

फेमस भजन गायक ने यह भी कहा कि कुछ लोग कह रहे हैं कि मैं कांग्रेस में इसलिए शामिल हो रहा हूं क्योंकि मुझे बीजेपी से टिकट नहीं मिला। यह सच नहीं है। मैंने कभी टिकट नहीं मांगा। अगर मैंने कुछ लोगों से बात की होती तो मुझे टिकट मिल जाता। मेरे लिए यह कोई बड़ी बात नहीं है। मैंने लोगों से कभी बीजेपी को वोट देने के लिए नहीं कहा। मैंने कहा था कि राम मंदिर के लिए काम करने वालों को वोट दें। इतना ही नहीं उन्होंने कहा था कि मैं किसी पार्टी के लिए काम नहीं कर रहा था, मैं केवल सनातन के लिए काम कर रहा था।

कांग्रेस नेता प्रमोद तिवारी ने दी प्रतिक्रिया

कन्हैया मित्तल के कांग्रेस पार्टी में शामिल होने को लेकर कांग्रेस नेता प्रमोद तिवारी ने भी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि जो लोग भारतीय जनता पार्टी के साथ में जुड़े हुए थे उनका मोहभंग हो रहा है। अगर राम मंदिर पर भजन गाने वाला व्यक्ति पार्टी छोड़ रहा है तो बीजेपी के लिए आत्मनिरीक्षण करने का समय आ गया है। बता दें कि हरियाणा में 90 सदस्यीय विधानसभा के लिए मतदान 5 अक्टूबर को होगा और नामांकन दाखिल करने की आखिरी तारीख 12 सितंबर है। मतों की गिनती 8 अक्टूबर को होगी।