JNU Students Union Elections: जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (JNU) में छात्र संगठन की चेतावनी के बाद अब प्रबंधन ने चुनाव कराने की घोषणा की है। इससे पहले JNUSU ने चेतावनी देते हुए कहा था कि अगर 2 फरवरी तक JNU छात्र संघ की चुनाव की तारीखों का ऐलान नहीं होता है, ऐसी स्थित में वो प्रबंधन के खिलाफ असहयोग का रवैया अपनाएंगे और प्रोटेस्ट के बाध्य होंगे। जेएनयू छात्र संघ की इस चेतावनी को देखते हुए JNU प्रशासन ने चुनाव को लेकर नोटिफिकेशन जारी किया है। बता दें, जवाहर लाल नेहरू यूनिवर्सिटी में चुनाव चार साल से नहीं हुए हैं।
यूनिवर्सिटी प्रशासन ने कहा, ‘ पिछले चार वर्षों से लंबित जेएनयू छात्र संघ चुनाव दो फरवरी को पीएचडी विद्यार्थियों के लिए शैक्षणिक सत्र शुरू होने की तारीख से आठ सप्ताह के भीतर होंगे।’
नोटिफिकेशन में कहा गया,’सभी संबंधित लोगों के संज्ञान में लाया जाता है कि जेएनयू छात्र संघ चुनाव 2023-24 दो फरवरी से पीएचडी छात्रों के लिए शैक्षणिक सत्र शुरू होने के छह से आठ हफ्तों के भीतर आयोजित किए जाएंगे।’ इसमें कहा गया है कि छात्र संघ चुनाव कराने के लिए एक विस्तृत दिशानिर्देश छात्र डीन कार्यालय द्वारा उचित समय पर जारी किए जाएंगे।
इससे पहले आज दिन में, जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय छात्र संघ (जेएनयूएसयू) ने छात्र संघ चुनावों को जल्द से जल्द अधिसूचित करने की मांग को लेकर 30 जनवरी को ‘विश्वविद्यालय में हड़ताल’ का आह्वान किया था।
छात्र संगठन ने कहा था कि अगर दो फरवरी तक चुनाव संबंधी अधिसूचना जारी नहीं हुई तो वह प्रशासन के साथ पूर्ण असहयोग आंदोलन शुरू करेगा। पिछले चार साल से जेएनयू में छात्र संघ के चुनाव नहीं हुए हैं। जेएनयूएसयू का पिछला चुनाव 2019 में हुआ था।
इससे पहले दिन में आज जेएनयू की कुलपति शांति श्री डी पंडित ने कहा था कि जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय में कोई आधिकारिक रूप से अधिसूचित छात्र संघ नहीं है,क्योंकि मामला कोर्ट में है। प्रशासन लिंगदोह समिति की सिफारिशों के अनुरूप छात्रसंघ चुनाव कराने के लिए प्रतिबद्ध है। ऐसा तब हुआ था,जब सोमवार को JNUSU ने घोषणा की थी कि वह चुनाव कराने में देरी को लेकर डीन ऑफ स्टूडेंट्स कार्यालय के बाहर प्रदर्शन करेगा।