सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें दिख रहा है कि लाल रंग का जैकेट पहना एक व्यक्ति हरे रंग के जैकेट पहने व्यक्ति को पीट रहा है। इसके बारे में सोशल मीडिया में कहा जा रहा है कि लेफ्ट से जुड़ा व्यक्ति एबीवीपी सदस्य की पिटाई कर रहा है। साथ ही बताया जा रहा है कि यह जेएनयू में 5-6 जनवरी की घटना का वीडियो है। पत्रकार सहित कई लोगों ने इस वीडियो को शेयर किया।

प्रसार भारती न्यूज सर्विस ने भी अपने टि्वटर अकाउंट से इस वीडियो को शेयर किया और लिखा, “यह वीडियो जेएनयू के कुलपति एम जगदीश कुमार के बयान का गवाह है कि “जो JNU के शीतकालीन सत्र के लिए पंजीकरण का विरोध कर रहे हैं, वे अकादमिक प्रक्रिया को रोकने के लिए हिंसा के पीछे हैं।” इस वीडियो को एम जगदीश कुमार ने भी रिट्वीट किया है।

गौरतलब है कि जेएनयू में फीस वृद्धि को लेकर पिछले तीन महीने से विरोध हो रहा है। यह हिंसा उसी विरोध की वजह से भड़की थी। जेएनयू छात्र संघ ने शीतकालीन सेमेस्टर के लिए पंजीकरण की प्रक्रिया का बहिष्कार करने का फैसला किया। पंजीकरण की प्रक्रिया 1 जनवरी से शुरू हुई है।

हिमाचल भाजपा के आईटी हेड और संयोजक चेतन ब्रागटा ने इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा, “इस वजह से JNU कैंपस में झड़पें शुरू हो गईं। वामदलों से जुड़े छात्रों ने ABVP के सदस्यों को पीटा जब वे प्रवेश प्रक्रिया में छात्रों की मदद कर रहे थे। लेफ्ट पार्टियों के छात्र जेएनयू में प्रवेश प्रक्रिया को रद्द करना चाहते थे।” भाजपा से जुड़े कई अन्य लोगों ने भी इस वीडियो को शेयर किया।

अब आते हैं इस वीडियो की हकीकत पर। वीडियो तो सही है लेकिन कहानी गलत बयां की जा रही है। जो व्यक्ति लाल रंग का जैकेट पहने हुए है, वह एबीवीपी का सदस्य है और जेएनयू के सेंटर फॉर वेस्ट एशियन स्टडीज (स्कूल ऑफ इंटरनेशनल स्टडीज) से पीएचडी कर रहा है। उसका नाम सर्वेंदर है।

इसी वीडियो को आइसा दिल्ली यूनिवर्सिटी ने भी पोस्ट किया है और लिखा है, “स्कूल ऑफ इंटरनेशनल स्टडीज और स्कूल ऑफ लैंग्वेजेज में जेएनयू में आम छात्रों पर एबीवीपी की गुंडागर्दी। एसआईएस छात्र विवेक पांडे (डीयू के पूर्व छात्र) और अन्य की एबीवीपी गुंडों ने एसआईएस और एसएल लॉन के सामने बेरहमी से पिटाई की। प्रिय एबीवीपी, आपके सभी प्रयासों के बावजूद हम एक इंच भी हार नहीं मानेंगे। हम आपको फिर से याद दिलाते हैं “बिना सस्ती शिक्षा के कोई पंजीकरण नहीं।” सर्वेंदर ने जिस व्यक्ति की पिटाई की, उसकी पहचान विवेक पांडे के रुप में की गई है। विवेक पांडे एमए फर्स्ट इयर का छात्र है और आइसा से जुड़ा हुआ है।