Inidan Army, LoC, Pakistan: जम्मू -कश्मीर के पुंछ जिले के नियंत्रण रेखा (एलओसी) पर शुक्रवार को पाकिस्तान द्वारा करीब 11 बजे सुबह गोलाबारी की गई। जिसमें मोर्टार के हमले से इंडियन आर्मी के दो जवान शहीद हो गए जबकि दो लोग घायल हो गए। बता दें कि पाक द्वारा सीमा के पास सीजफायर उल्लंघन की घटनाएं बंद होने का नाम नहीं ले रही है। फिलहाल सेना ने इस हमले का  करारा जवाब दिया है, हालात नियंत्रण में हैं।

पाकिस्तान ने नियंत्रण रेखा पर मोर्टार के गोले दागे: मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पाकिस्तानी सैनिकों ने आज सुबह जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में नियंत्रण रेखा से लगी अग्रिम चौकियों पर मोर्टार के गोले दागे जिससे सेना के दो पोर्टर शहीद हो गए जबकि दो लोग घायल भी हुए हैं। अधिकारियों ने बताया कि घटना के समय नियंत्रण रेखा के पास चार पोर्टर काम कर रहे थे।

सेना ने कही यह बात: एक रक्षा प्रवक्ता ने कहा, ‘‘करीब 11 बजे पाकिस्तानी सेना ने बिना किसी उकसावे के पुंछ जिले में नियंत्रण रेखा के पास गुलपुर सेक्टर में मोर्टार के गोले दागे।’’ अधिकारियों ने बताया कि घायल दो पोर्टरों को अस्पताल में भर्ती किया गया है और अन्य दो पोर्टरों का पता लगाने की कोशिश की जा रही है। बताया जा रहा है कि बाद में लापता जवानों के शहीद होने की खबर मिली है।

सेना का करारा जवाब: पुंछ में पाक की फायरिंग की वजह से गांववाले दहशत में हैं। फ़िलहाल सेना के घायल पोर्टरों का इलाज राजौरी जिले के अस्‍पताल में हो रहा है। इस बीच सेना की तरफ से पाकिस्तान की फायरिंग का मुंहतोड़ जवाब दिया जा रहा है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो सेना की जवाबी कार्रवाई में पाक की चौकियों को काफी नुकसान पहुंचा है। कई पाक सैनिकों के घायल होने की भी आशंका है।