जम्मू कश्मीर में हाल के दिनों में आतंकियों की सक्रियता एक बार फिर बढ़ गयी है। अवंतीपुरा में आतंकियों ने आधी रात को जम्मू कश्मीर पुलिस के पूर्व एसपीओ फैयाज अहमद के घर में घुसकर उनकी हत्या कर दी। घटना में उनकी पत्नी और बेटी की भी जान चली गयी। इधर घटना से नाराज डोगरा फ्रंट के कार्यकर्ताओं ने पाकिस्तान के विरोध में प्रदर्शन किया है।

फ्रंट के कार्यकर्ताओं ने पाकिस्तान का झंडा हाथ में लेकर “पाक हाय हाय” के नारे लगाए हैं। घटना को लेकर पुलिस ने बताया है कि कुछ अज्ञात लोगों ने आधी रात को एसपीओ के घर में घुसकर ताबड़तोड़ फायरिंग शुरु कर दी। इस हमले में फैयाज अहमद के सिर में गोली लगी और वो मौके पर ही शहीद हो गए। जबकि उनकी बेटी और पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गए। अस्पताल में इलाज के दौरान उन दोनों का भी निधन हो गया। घटना के बाद से इलाके की घेरा बंदी कर हमलावरों की तलाश की जा रही है। अभी तक किसी भी आतंकी संगठन ने इस हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है।

मई में भी ड्रोन से गिराए गए थे हथियार, सैन्य ठिकाने पर ड्रोन हमला पहली बार 

बताते चलें कि हाल के दिनों में जम्मू कश्मीर में आतंकी घटना बढ़ने लगे हैं। श्रीनगर के बर्बरशाह इलाके में शनिवार को आंतकवादियों ने सुरक्षा बलों पर ग्रेनेड फेंका था जिससे एक असैन्य नागरिक की मौत हो गई थी तथा एक महिला समेत तीन घायल हो गए थे।

पुलिस के एक अधिकारी ने बताया था कि आतंकवादियों ने क्रालखुड पुलिस थानांतर्गत बर्बरशाह क्षेत्र में शाम छह बजे के आसपास सीआरपीएफ और पुलिस के एक संयुक्त दल पर ग्रेनेड फेंका था। इधर जम्मू हवाई अड्डा परिसर में स्थित वायुसेना स्टेशन पर विस्फोटकों से लदे दो ड्रोनों के गिरने के बाद हुए धमाके के मामले में रविवार को गैर कानूनी गतिविधि रोकथाम अधिनियम (यूएपीए) के तहत प्राथमिकी दर्ज की गयी है।

अधिकारियों ने इसकी जानकारी देते हुए संकेत दिया कि यह मामला आतंकवाद से संबंधित मामलों की जांच करने वाली एजेंसी एनआईए द्वारा अपने हाथों में लिये जाने की संभावना है। उन्होंने बताया कि बीती रात जम्मू हवाई अड्डा परिसर में स्थित वायुसेना स्टेशन पर ड्रोन गिरे हैं। उनका कहना था कि ऐसा शायद पहली बार हुआ है कि पाकिस्तान के संदिग्ध आतंकवादियों ने हमले में मानवरहित यान का इस्तेमाल किया है।