जम्मू-कश्मीर को विशेष राज्य का दर्जा देने वाले अनुच्छेद 370 के अधिकतर प्रावधानों के निरस्त होने के बाद प्रदेश पुलिस ने दावा किया कि राज्य में स्थिति शांतिपूर्ण है और पिछले एक हफ्ते में किसी अप्रिय घटना की खबर नहीं मिली है। शनिवार (10 जुलाई, 2019) को जम्मू-कश्मीर पुलिस के चीफ दिलबाग सिंह ने कहा, ‘पथराव की मामूली घटना को छोड़ कर किसी तरह की अप्रिय घटना की कोई खबर नहीं है जिससे तत्काल निपट लिया गया था और वहीं रोक दिया गया था।’ हिंदुस्तान टाइम्स ने प्रदेश पुलिस के हवाले से लिखा, ‘पुलिस ने पिछले छह दिनों में एक गोली तक नहीं चलाई है। स्थिति शांत है और हालात को सामान्य करने के लिए प्रतिबंधों में ढील दी जा रही है।’
इसी बीच बीबीसी हिंदी ने दिलबाग सिंह के दावे के उलट कश्मीर का एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें अनुच्छेद 370 हटाए जाने के खिलाफ बड़ी संख्या में प्रदर्शनकारी सड़कों पर उतरे और सुरक्षाबलों से उनकी झड़प भी हुई। बीबीसी हिंदी ने अपने ट्विटर अकाउंट पर इसका एक वीडियो भी शेयर किया है जिसमें संवाददाता आमिर पीरजादा ने बताया, ‘कश्मीर में जुमे की नमाज के बाद हालात ज्यादातर सामान्य ही रहे, बस कुछ जगहों पर प्रदर्शन की घटनाएं सामने आईं।’
[bc_video video_id=”6068524197001″ account_id=”5798671092001″ player_id=”JZkm7IO4g3″ embed=”in-page” padding_top=”56%” autoplay=”” min_width=”0px” max_width=”640px” width=”100%” height=”100%”]
पीरजादा ने कहा कि शुक्रवार की नमाज के बाद हालांकि कश्मीर के सौरा में बड़ा प्रदर्शन हुआ। बता दें कि इस प्रदर्शन का वीडियो भी शेयर किया गया है जिसमें बड़ी संख्या में लोग एक शख्स कहने पर ‘हम क्या चाहते…आजादी…’ का नारा लगा रहे हैं।
आमिर पीरजादा के मुताबिक, ‘हजारों की तादाद में प्रदर्शनकारी अपने घरों से बाहर सड़कों पर निकल आए। घटनास्थल पर मौजूद एक शख्स ने बताया कि वह शांतिपूर्वक प्रदर्शन था। हालांकि जब प्रदर्शनकारी सुरक्षाबलों के सामने आए तो दोनों पक्षों की बीच झड़प हुईं। जिसके जवाब में आंसू गोले और पेलेट गन चलाई गईं।’ पीरजादा ने एक वीडियो की फुटेज भी शेयर की है जिसमें लगातार फायरिंग की आवाज आ रही है।
यहां देखें बीबीसी का वो वीडियो-
शुक्रवार को नमाज़ के बाद कश्मीर के सौरा में बड़ी संख्या में प्रदर्शनकारी सड़कों पर उतरे और सुरक्षाबलों से उनकी झड़प भी हुई. हालाँकि भारत सरकार किसी भी बड़े प्रदर्शन से इनकार कर रही है. देखिए BBC की EXCLUSIVE फ़ुटेज. #Kashmir #KashmirProtest #Article370 #BBCExclusive #Srinagar pic.twitter.com/oUu9mTkHIp
— BBC News Hindi (@BBCHindi) August 10, 2019
बता दें कि राज्य के मुख्य सचिव और डीजीपी ने लोगों से मनगढंत खबरों पर यकीन नहीं करने को कहा और कहा कि कश्मीर में पिछले छह दिनों में गोलीबारी की कोई घटना नहीं हुई है। डीजीपी ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी के बयान के बाद राज्य की स्थिति के संबंध में यह स्पष्टीकरण दिया। राहुल गांधी ने नयी दिल्ली में मीडियार्किमयों से कहा था कि स्थिति बहुत खराब है।
गांधी के बयान के कुछ ही मिनट बाद श्रीनगर पुलिस ने ट्वीट किया कि स्थिति शांतिपूर्ण है। ट्वीट में कहा गया, ‘घाटी में स्थिति आज सामान्य थी। किसी अप्रिय घटना की खबर नहीं मिली। कुछ चुनिंदा स्थानों पर प्रतिबंध अस्थायी रूप से हटाए गए थे।’ (भाषा इनपुट)