जम्मू-कश्मीर में हो रहे डीडीसी चुनाव में प्रचार करने के लिए केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी पर नेशनल पेंथर्स पार्टी नेता बलवंत मंकोटिया ने अभद्र टिप्पणी की है। बता दें कि डीडीसी चुनाव में ईरानी ने उधमपुर में प्रचार किया था। मंकोटिया ने कहा था कि बीजेपी उन नेताओं को प्रचार करने के लिए जम्मू कश्मीर भेजती है जिनका ठीक ढंग का परिवार ही नहीं है। मंकोटिया ने कहा कि ‘जो औरतें नाचती हैं’ वो बीजेपी के लिए प्रचार करती हैं। उन्होंने लोगों से कहा कि सिर्फ उनकी पार्टी ही है जो जम्मू कश्मीर के लोगों के जमीनी अधिकारों को सुरक्षित रख सकती है।

मंकोटिया ने कहा कि बीजेपी चुनाव में प्रचार के लिए औरतों को ला रही है। ऐसी औरतें जिनका कोई परिवार ही नहीं है। जिनका ठीक ढंग का परिवार नहीं है जो दिल्ली में नाचती हैं। जो लिपिस्टिक लगाती हैं, बीजेपी ऐसे लोगों को सुनती है और उन्हें प्रचार करने के लिए भेजती है।

बता दें कि 5 दिसंबर को ईरानी जम्मू में डीडीसी चुनाव के लिए प्रचार करने गईं थी। ईरानी ने लोगों से कहा कि बीजेपी ने सबसे कठिन समय में भी लोगों से किए वादों को पूरा किया है। जबकि गुपकर गैंग सिर्फ अपने परिवार के लोगों के बारे में सोचता है।

ईरानी ने आरोप लगााया कि मोदी सरकार ने गुपकर गैंग के सपनों पर पानी फेर दिया और उनके पीढ़ी दर पीढ़ी कारोबार को ध्वस्त कर दिया। ईरानी ने आरोप लगाया कि गुपकर गैंग के लोग भ्रष्ट हैं और उन्होंने अब तक सिर्फ भ्रष्टाचार करने का काम किया है।

बता दें कि जम्मू कश्मीर में जिला विकास परिषद के चुनाव आयोजित किए जा रहे हैं, जिसकी मतगणना 22 दिसंबर को होगी। डीडीसी चुनाव में केंद्रशासित प्रदेश की 280 सीटों पर चुनाव आयोजित कराया जा रहा है। चुनाव को देखते हुए बड़ी संख्या में सुरक्षा बलों को तैनात किया गया है।

8 चरणों में हो रहे डीडीसी चुनाव में अपने प्रतिनिधियों को चयन सीधे लोग करेंगे। डीडीसी का कार्यकाल भी पांच साल के लिए होगा। जम्मू कश्मीर में धारा 370 हटाए जाने के बाद पहली बार डीडीसी चुनाव हो रहे हैं। पंचायती राज कानून में संशोधन कर डीडीसी बनाई गई है।