जम्मू और कश्मीर में सुरक्षा बलों को बड़ी कामयाबी मिली है। शोपियां में जैस कमांडर सज्जाद अफगानी को सुरक्षा बलों ने मार गिराया है।सुरक्षा बलों ने शनिवार रात को मुठभेड़ के बाद आतंकियों को घेर लिया था, उनके भागने के सभी रास्ते बंद कर दिये गए थे। देर रात तक आंतकियों को सरेंडर करवाने का प्रयास जारी था।

रविवार को हुए मुठभेड़ में एक आंतकवादी को मार गिराया गया था। रविवार को मारे गए आंतकी की पहचान शोपियां के जहांगीर अहमद वानी के रूप में हुई थी। सोमवार को सुरक्षा बलों को बड़ी सफलता हाथ लगी जैस कमांडर सज्जाद अफगानी को मार गिराया गया। सज्जाद को लेकर बताया जा रहा है कि वो स्थानीय नागरिक था और कई सालों से क्षेत्र में सक्रिय था। साल 2008 में पहली बाल उसका नाम सामने आया था।

आतंकी सज्जाद 2015 से सक्रिय रूप से आतंकी घटनाओं में शामिल रहा। शुरुआती समय में वो लश्कर से जुड़ा हुआ था लेकिन बाद में वो जैश ए मोहम्मद का सदस्य बन गया। हाल के दिनों में सुरक्षा बलों की तरफ से आंतकियों को लेकर लगातार सर्च अभियान चलाए जा रहे हैं।

बताते चलें कि इससे पहले 11 मार्च को अनंतनाग के बिजबिहाड़ा के कादीपोरा इलाके में सुरक्षाबलों ने जैश ए मोहम्मद के दो आतंकी आदिल अहमद भट और जाहिर अमीन राथर को मार गिराया था। आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार इस साल 11 मार्च तक सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में 11 आतंकी मारे गए हैं।

हाल ही में जम्मू-कश्मीर पुलिस ने 9 वॉन्टेड आतंकियों के फोटो वाला एक पोस्टर जारी किया है। इस पोस्टर के माध्यम से पुलिस ने लोगों से अपील की है कि यदि इनके बारे में कोई सूचना है तो साझा करें। सुरक्षा बलों की तरफ से इन्हें गिरफ्तार करने के लिए जल्द ही अभियान की शुरुआत की जाएगी।