श्रीनगर। कश्मीर घाटी में बाढ़ का पानी घट रहा है जिससे बचाव टीमों ने फंसे हुए 2000 और लोगों को निकाला और जलमग्न इलाके में बेसब्री से मदद का इंतजार कर रहे लोगों तक राहत सामग्री पहुंचाई।

सैन्य टीमों ने रात भर बचाव अभियान जारी रखा और श्रीनगर से 807 लोगों को निकाला।

विभिन्न एजेंसियों के अभियान में कुल 82,000 लोगों को निकाला गया है। वहीं, अनुमान के मुताबिक बाढ़ प्रभावित जम्मू कश्मीर में पांच से छह लाख लोग अभी भी सहायता के इंतजार में हैं।

अधिकारियों ने बताया कि फंसे हुए लोगों तक खाद्य और राहत सामग्री पहुंचाई गयी। अब तक कुल 807 टन राहत सामग्री भेजी गयी है।

लेफ्टिनेंट जनरल डी एस हुड्डा ने कहा, ‘‘पश्चिम श्रीनगर के सभी इलाकों में स्थिति पहले से बेहतर है। श्रीनगर में जलस्तर अपने उच्च स्तर से छह फुट कम हुआ है लेकिन शहर में ही कुछ इलाकों में अभी भी बाढ़ की स्थिति बनी हुई है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘दक्षिण कश्मीर में अवंतीपुरा तक पानी घटा है। इसलिए इलाके में सड़क की स्थिति ठीक हुयी है। वहां दिक्कत नहीं है। हमारी नजर अभी भी श्रीनगर शहर में राहत अभियान पर है और यह जारी रहेगा।’’