PM Modi in Katra: जम्मू कश्मीर में पहले चरण की वोटिंग हो चुकी है और अभी दूसरे और तीसरे फेज के लिए लोगों को मतदान करना है। इसको लेकर चुनाव प्रचार के दौरान आज पीएम मोदी ने जम्मू-कश्मीर के कटरा में एक बड़ी रैली की और यहां से नेशनल कॉन्फ्रेंस, कांग्रेस और पीडीपी पर जमकर हमला बोला। प्रधानमंत्री ने अनुच्छेद-370 की वापसी कराने वाले NC के वादे को लेकर कहा कि दुनिया की कोई ताकत भी जम्मू कश्मीर में अनुच्छेद 370 की वापसी नहीं करा सकती। इसके साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि यह चुनाव एनसी-कांग्रेस, PDP तीनों की ही राजनीतिक विरासत को खत्म करने के लिए अहम होगा।
पीएम मोदी ने कटरा में चुनावी रैली के दौरान कहा कि कांग्रेस और नेशनल कॉन्फ्रेंस को लेकर पाकिस्तान में बहुत उत्साह है। वहां इन दोनों पार्टियों की बल्ले-बल्ले हो रही है। इनके घोषणापत्र से पड़ोसी देश बहुत खुश है। उन्होंने कहा कि ये सब मिलकर जम्मू-कश्मीर में आतंक फैलाना चाहते हैं, पीएम मोदी ने कहा कि कोई ताकत 370 वापस नहीं ला सकती है।
‘BJP ही फिर दिलाएगी पूर्ण राज्य का दर्जा‘
पीएम मोदी ने कहा कि हमने देश की संसद में कहा है कि जम्मू-कश्मीर को दोबारा राज्य का दर्जा दिलाएंगे। बीजेपी ही इसे पूरा करेगी। इसलिए मेरी आपसे अपील है कि 25 सितंबर को वोटिंग के सारे रिकॉर्ड टूटने चाहिए। बता दें कि अनुच्छेद 370 हटने के बाद जम्मू कश्मीर और लद्दाख दोनों को विभाजित कर दोनों को ही केंद्र शासित प्रदेश बना दिया गया था। केंद्र सरकार ने आश्वासन दिया है कि जल्द ही जम्मू कश्मीर को वापस पूर्ण राज्य का दर्जा दिया जाएगा।
J&K Election: अनुच्छेद 370 को लेकर क्या है नेशनल कांफ्रेंस, कांग्रेस और पीडीपी का स्टैंड?
PM मोदी बोले – नहीं चलने देंगे पाकिस्तान का एजेंडा
पीएम मोदी ने कहा कि पाकिस्तान में कांग्रेस और नेशनल कॉन्फ्रेंस की चर्चा हो रही है। पाकिस्तान के डिफेंस मिनिस्टर ने इन दोनों पार्टियों का खुलकर समर्थन किया है। उनका कहना है कि आर्टिकल 370 और 35A को लेकर कांग्रेस और नेशनल कॉन्फ्रेंस का जो एजेंडा है, वहीं एजेंडा पाकिस्तान का है। ये वहां के मंत्री बोल रहे हैं, यानी कांग्रेस और नेशनल कॉन्फ्रेंस जम्मू-कश्मीर में पाकिस्तान का एजेंडा लागू करना चाहते हैं। पीएम मोदी बोले कि किसी भी कीमत पर भारत में पाकिस्तान का एजेंडा नहीं लागू होने देंगे।
कोई नहीं इनके शिकंजे में आने वाला – PM मोदी
पीएम मोदी ने जनता को संबोधित करते हुए कहा कि दिल्ली से लेकर जम्मू-कश्मीर तक ये लोग बौखलाए हुए हैं। इन्हें लगता है, जैसे-तैसे कुर्सी पर कब्जा जमाना और फिर आपको लूटना, ये इनका पैदायशी हक है। जम्मू-कश्मीर की आवाम को उनके जायज हक से महरूम रखना ही इनका सियासी एजेंडा रहा है। इन्होंने सिर्फ डर और अराजकता ही दी है। अब कोई इनके शिकंजे में रहने वाला नहीं है।
गांदरबल विधानसभा सीट पर कौन मारेगा बाजी, NC और PDP के बीच हो सकती है टक्कर
‘मोहब्बत की दुकान और नफरत का सामान’
राज्य की क्षेत्रीय पार्टियों को निशाने पर लेने के अलावा पीएम मोदी ने कांग्रेस पर भी हमले किए। पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस ने हमारी आस्था का अपमान किया कांग्रेस का शाही परिवार भ्रष्टाचार का जन्मदाता है। कांग्रेस के उत्तराधिकारी ने विदेश जाकर कहा कि हमारे ‘देवी-देवता’ भगवान नहीं हैं। यह हमारी आस्था का अपमान है। कांग्रेस को इसके लिए दंड देना चाहिए। कांग्रेस मोहब्बत की दुकान लगाकर नफरत का सामान बेच रही है। यह उसकी नीति है।
पीएम मोदी ने याद दिलाया 35 साल का इतिहास
पीएम मोदी ने पिछले 35 सालों में जम्मू कश्मीर में हुई अराजकता की स्थितियों को लेकर कहा कि 35 साल में 3000 दिन बंद रहा। 35 साल में से 8 साल बंद में गुजर गए। पिछले पांच साल में 8 घंटे भी कश्मीर बंद नहीं रहा। ये आपका क्रेडिट है। क्या आप चाहते हैं कि पुराने दिन फिर लौटें, क्या चाहते हैं कि फिर हड़तालें हों, खून खराबा हो। क्या चाहते हैं कि फिर हमारी बेटियों के, कमजोर तबकों के हक मारे जाएं, स्कूल जलाए जाएं?
परिवारवाद पर बोला हमला
पीएम मोदी ने कहा है कि यहां के 3 खानदानों ने 80 के दशक में क्या किया था। इन्होंने सियासत को अपनी जागीर समझ रखा था। किसी दूसरे को आगे आने ही नहीं देना चाहते। पंचायत, के इलेक्शन को क्यों रोका इन्होंने। इन्हें लगता था कि नए लोग सियासत में आएंगे, जो इन्हें चैलेंज करेंगे। इसका नतीजा क्या हुआ? नौजवानों में जम्हूरियत से भरोसा कम होता गया।