Congress Bharat Jodo Yatra: कांग्रेस (Congress) की भारत जोड़ो यात्रा (Bharat Jodo Yatra) विवादों में घिर गयी है। यात्रा से राहुल गांधी (Rahul Gandhi) के एक वीडियो पर बवाल हो रहा। दरअसल, बीजेपी के एक नेता ने राहुल पर पूर्व केंद्रीय मंत्री भंवर जितेंद्र सिंह से अपने जूते का फीता बंधवाने का आरोप लगाया है। हालांकि, जितेंद्र सिंह ने साफ किया कि वह राहुल गांधी का नहीं बल्कि अपने जूते का फीता बांध रहे थे।
Bharat Jodo Yatra का वीडियो वायरल
बीजेपी आईटी सेल के प्रमुख अमित मालवीय ने भारत जोड़ो यात्रा का एक वीडियो शेयर कर दावा किया कि पूर्व केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह अलवर राहुल गांधी के जूते का फीता बांध रहे हैं। इस वीडियो को भारतीय जनता पार्टी के नेताओं की ओर से जमकर शेयर किया जा रहा है। हालांकि, इस वीडियो के सामने आने के बाद कांग्रेस नेता जितेंद्र सिंह ने इसे झूठा और अपमानजनक बताया है।
बीजेपी के आरोपों का जवाब देते हुए जितेंद्र सिंह ने कहा कि वह उनके खिलाफ लीगल एक्शन लेंगे। उन्होंने कहा कि वह मालवीय के खिलाफ मानहानि का केस करेंगे। जितेंद्र सिंह ने अमित मालवीय से माफी की मांग भी की।
Amit Malviya ने शेयर किया वीडियो
भाजपा IT हेड अमित मालवीय ने एक वीडियो शेयर किया, जिसमें राहुल अन्य कांग्रेस नेताओं के साथ चल रहे थे तभी जितेंद्र सिंह को अपने घुटनों पर बैठते देखा जा सकता है। मालवीय ने दावा किया कि राहुल गांधी के जूतों के फीते बांधने के लिए जितेंद्र सिंह घुटनों के बल बैठ गए। उन्होंने राहुल गांधी को अहंकारी हकदार बव्वा कहा, क्योंकि उन्हें खुद की मदद करने के बजाय जितेंद्र सिंह की पीठ थपथपाते देखा गया था।
Rahul Gandhi ने मुझे अपना फीता बांधने कहा
अमित मालवीय के ट्वीट के बाद कांग्रेस नेता ने झूठे दावे के लिए उनसे माफी मांगने के लिए कहा। जितेंद्र सिंह ने कहा, “मुझे पता नहीं था कि मेरे जूते का फीता खुल गया है। राहुल जी ने इशारा किया और कहा कि बांध लो नहीं तो गिर जाएंगे। मैंने उनसे दो मिनट रुकने का अनुरोध किया और अपने फीते बांध लिए। बीजेपी वाले नहीं जानते कि राहुल गांधी ने जो जूते पहने थे, वे बिना फीते के थे।”
कांग्रेस नेता ने कहा कि अगर ट्वीट नहीं हटाया गया तो वह मालवीय के खिलाफ मानहानि का मुकदमा करेंगे। कांग्रेस पार्टी ने भी अमित मालवीय पर निशाना साधते हुए कहा कि बीजेपी आईटी सेल फेक न्यूज चलाता है। पार्टी ने इस बात को गलत तरीके से पेश कर देश को गुमराह करने के लिए बीजेपी नेता से माफी मांगने की मांग की। कांग्रेस नेता सुप्रिया श्रीनेत ने भी राहुल गांधी के जूते की तस्वीर के साथ अलग-अलग एंगल से वीडियो क्लिप और तस्वीरें भी साझा कीं।