बिहार के राज्यपाल केसरीनाथ त्रिपाठी ने आज रात मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी से कहा कि वह 20 फरवरी को विधानसभा में अपना बहुमत साबित करें।
राजभवन के उच्च पदस्थ सूत्रों ने यहां कहा, ‘‘20 फरवरी को बिहार विधानमंडल के बजट सत्र के पहले दिन राज्यपाल के अभिभाषण के तुरंत बाद मांझी को विधानसभा में अपना बहुमत साबित करना होगा।’’
उन्होंने कहा कि हालांकि इस बारे में कोई सूचना नहीं है कि राज्यपाल ने गोपनीय मतदान के मांझी के अनुरोध को स्वीकार किया है कि नहीं।
राज्यपाल का मांझी को यह निर्देश जदयू नेता नीतीश कुमार, जदयू अध्यक्ष शरद यादव, राजद नेता लालू प्रसाद और सपा अध्यक्ष मुलायम सिंह यादव के 130 विधायकों के साथ राजधानी दिल्ली में राष्ट्रपति भवन जाने के कुछ घंटों बाद ही आया है।