एयरटेल और वीआई के प्रीपेड रिचार्ज प्‍लान में बढ़ोतरी के बाद 1 दिसंबर से रिलायंस जियो के सभी प्रीपेड प्‍लान महंगे हो चुके हैं। नए रिचार्ज प्‍लान के साथ कंपनी ने कई प्रीपेड प्लान्स से Disney+ Hotstar का सब्सक्रिप्शन भी खत्म कर दिया है। कंपनी पांच प्‍लान पर Disney+ Hotstar का सब्‍सक्रिप्‍शन दे रही थी, लेकिन अब केवल एक ही प्‍लान पर इसका सब्सिक्रिप्‍शन दे रही है। जबकि इसकी तुलना में वीआई डिज्नीप्लस​​​​​​ हॉटस्टार का सबसे सस्ता सब्सक्रिप्शन दे रही है। इसके अलावा एयरटेल का प्‍लान भी जियो से सस्‍ता है।

पहले इन प्‍लान्‍स पर मिल रहा था सस्‍ता ऑफर
रिचार्ज प्‍लान महंगे होने से पहले जियो कई प्‍लान पर डिज्नीप्‍लस हॉटस्‍टार का स‍ब्‍सक्रिप्‍शन दे रहा था। जिसमें इसके दाम सस्‍ते थे, जो 499 रुपए कीमत से शुरू किया गया था। इन रिचार्ज प्‍लान में 549 रुपए, 666 रुपए, 888 रुपए और 2599 रुपए वाले प्लान भी शामिल थे। लेकिन अब जियो सिर्फ एक पर ही डिज्नीप्‍लस हॉटस्‍टार का स‍ब्‍सक्रिप्‍शन की सुविधा दे रहा है।

इस प्‍लान की क्‍या है कीमत और सुविधा
पुराने प्लान की कीमतें अपडेट करने के बाद अब जियो का सिर्फ एक ऐसा प्लान है जिसमें कंपनी डिज्नीप्लस हॉटस्टार का सब्सक्रिप्शन मिल रहा है। इस प्लान की कीमत 601 रुपए है। इस प्‍लान पर आपको 12 महीने के लिए सब्सक्रिप्शन दिया जाएगा। डिज्नीप्लस हॉटस्टार के सालभर के सब्सक्रिप्शन की कीमत 499 रुपए है। यानी 601 रुपए के प्लान में ये एकदम फ्री दिया जाएगा। इस प्‍लान में आपको 28 दिन की वैलिडिटी के साथ 3GB डाटा हर दिन दिया जाएगा। इसके बाद 6GB का एक्‍स्‍ट्रा डाटा मिलेगा। इसके अलावा 100 SMS हर दिन व जियो टीवी, जियो सिनेमा, जियो सिक्योरिटी, जियो क्लाउड शामिल होगा।

यह भी पढ़ें: Google पर चीजें ढूंढने में ये 10 तरकीबें आएंगी काम, मिलेंगे और भी तेज रिजल्‍ट

एयरटेल ओर वीआई क्‍या दे रहे ऑफर
इस प्‍लान में डिज्नीप्लस हॉटस्टार का सब्सक्रिप्शन के साथ एयरटेल और वीआई के प्‍लान जियो से सस्‍ते हैं। एयरटेल 599 रुपए रुपये में 28 दिन की वैलिडिटी के साथ पर डे 3GB डाटा, डेली 100 SMS दे रहा है। साथ ही आपको 100 का फास्टैग कैशबैक भी मिलेगा। वहीं डिज्नीप्लस हॉटस्टार के सब्सक्रिप्शन के साथ वोडाफोन आइडिया (Vi) का प्‍लान सबसे सस्ता है। यह 501 रुपये में 3GB डाटा डेली 28 दिन, डेली 100 SMS भी दे रहा है। इसके अलावा, 601 रुपये, 701 रुपये और 901 रुपये वाले चार और प्‍लान भी है।